खरगोन। सेगांव से खरगोन की तरफ आ रहे मानसी ट्रैवल्स की बस और बाइक के बीच में भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. घटना तलकपुरा के पास मोड़ पर हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस दर्दनाक हादसे में चार बाइक सवार युवक में से दो की मौत मौके पर ही हो गई थी, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक विरला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर के बाद मृतकों के गांव और घर में मामत पसर गया है.