ETV Bharat / state

कुंदा नदी में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त, देजला-देवड़ा बांध हुआ ओवरफ्लो - खरगोन न्यूज

लगातार बारिश से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई है. बाढ़ आने से देजला-देवड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है.

कुंदा नदी में बाढ़
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:57 PM IST

खरगोन। जिले में लगातार हो रही बारिश से जिलेभर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भगवानपुरा में बुधवार से शुरू हुई बारिश की झड़ी से वनांचल क्षेत्र तरबतर हो गया है. भारी बारिश से जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं तेज बारिश से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई है.

कुंदा नदी में बाढ़

कुंदा नदी में बाढ़ आने से देजला-देवड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है. इससे शहर में कुंदा नदी पर बने दोनों पुल जलमग्न हो गए हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से उद्गम स्थल सिरवेल महादेव का झरना भी लबालब होकर गिर रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में बुधवार से ही मूसलधार बारिश जारी है. वहीं नगर गौमुख नदी उफान पर है.

खरगोन। जिले में लगातार हो रही बारिश से जिलेभर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भगवानपुरा में बुधवार से शुरू हुई बारिश की झड़ी से वनांचल क्षेत्र तरबतर हो गया है. भारी बारिश से जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं तेज बारिश से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई है.

कुंदा नदी में बाढ़

कुंदा नदी में बाढ़ आने से देजला-देवड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया है. इससे शहर में कुंदा नदी पर बने दोनों पुल जलमग्न हो गए हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से उद्गम स्थल सिरवेल महादेव का झरना भी लबालब होकर गिर रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में बुधवार से ही मूसलधार बारिश जारी है. वहीं नगर गौमुख नदी उफान पर है.

Intro:बीते एक हफ्ते से हो रही रुक रुक कर बारिश और दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही खरगोन शहर को पेय जल उपलब्ध कराने वाला कुन्दा नदी पर बना देजला देवड़ा ओवरफ्लो होकर बह निकला जिससे कुन्दा नदी भी पुल से 4 फीट नीचे बह रही है।


Body:खरगोन जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले भर में बढ़ जैसे हालत बने है। वनांचल के भगवानपुरा में बुधवार से शुरू हुई बारिश की झड़ी से  वनांचल क्षेत्र तरबतर हुआ। तो वही  झमाझम बारिश से  नदी नालों में बाढ़ आ गयी है। 30 घण्टो से अधिक वनांचल क्षेत्र में मूसलधार बारिश जारी है  ।  
पहाड़ी क्षेत्र की कुन्दा नदी भी  उफान पर है। जिससे कि देजला देवाड़ा जलाशय ओवरफ्लो हो गया  स्पाइरल से पानी बह निकला है। उधर कुन्दा नदी के उद्गम स्थल सिरवेल महादेव का झरना भी लबालब गिर रहा है। नगर में बुधवार  से मूसलधार बारिश जारी है वहीँ नगर गौमुख नदी उफान पर चल रही है  ।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.