खरगोन। जिले के भावसार मोहल्ले में 402 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परम्परा के तहत नवमी के अवसर पर मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकाला गया. खप्पर निकलने के बाद भगवान नरसिंह देव के द्वारा हिरण्यकश्यप के वध के बाद दशहरा मनाया जाएगा.
हेमन्त भावसार ने बताया कि दशहरे का पर्व रावण दहन के साथ मनाया जाता है, लेकिन भावसार समाज द्वारा हिरण्यकश्यप का वध करके इस त्योहार को मनाया जाता है. 402 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह अनवरत जारी है.