ETV Bharat / state

हिरण्यकश्यप का वध कर दशहरा पर्व मनाता है भावसार समाज, पढ़िए पूरी ख़बर - Dussehra festival is celebrated by killing Hiranyakashyap in Khargone

खरगोन में भावसार समाज हिरण्यकश्यप का वध करने के बाद दशहरा पर्व मानाता है, यह परंपरा लगभग 402 सालों से चली आ रही है.

पर्व
दशहरा पर्व
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 11:50 AM IST

खरगोन। जिले के भावसार मोहल्ले में 402 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परम्परा के तहत नवमी के अवसर पर मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकाला गया. खप्पर निकलने के बाद भगवान नरसिंह देव के द्वारा हिरण्यकश्यप के वध के बाद दशहरा मनाया जाएगा.

दशहरा पर्व

हेमन्त भावसार ने बताया कि दशहरे का पर्व रावण दहन के साथ मनाया जाता है, लेकिन भावसार समाज द्वारा हिरण्यकश्यप का वध करके इस त्योहार को मनाया जाता है. 402 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह अनवरत जारी है.

खरगोन। जिले के भावसार मोहल्ले में 402 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परम्परा के तहत नवमी के अवसर पर मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकाला गया. खप्पर निकलने के बाद भगवान नरसिंह देव के द्वारा हिरण्यकश्यप के वध के बाद दशहरा मनाया जाएगा.

दशहरा पर्व

हेमन्त भावसार ने बताया कि दशहरे का पर्व रावण दहन के साथ मनाया जाता है, लेकिन भावसार समाज द्वारा हिरण्यकश्यप का वध करके इस त्योहार को मनाया जाता है. 402 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह अनवरत जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.