खरगोन। प्रदेश की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर में एक बार फिर से कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने शुरू हो जाएंगी. शहर के खूबसूरत घाटों पर तुलसी,यमला पगला दीवाना, मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसी तमाम फिल्मों की शूटिंग हुई है. महेश्वर के अहिल्या घाट पर अब दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के लिए सेट की तैयारियां की जा रही है. फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी.
प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और पुरातात्विक धरोहरों को सुरक्षित रखने के साथ ही लिखित में 29 शर्तों पर 1 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है. सलमान खान की दबंग-3 फिल्म शूटिंग होने की खबर से महेश्वरवासियों में खासा उत्साह है. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, अरबाज खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
महेश्वर के विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट पर दबंग-3 फिल्म की शूटिंग होगी, जिसके लिए पूरे घाट को सजाने का काम किया जा रहा है. एक अप्रैल से महेश्वर में फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. पार्षद विक्रम पटेल का कहना है कि महेश्विर में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग होने से उत्साह का महौल बना रहेगा.