ETV Bharat / state

महेश्वर में फिल्म स्टार्स का लगेगा जमघट, एक अप्रैल से होगी दबंग-3 की शूटिंग - परमिशन

मध्य प्रदेश के महेश्वर में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की एक अप्रैल से शूटिंग होने वाली है, लिहाजा कुछ दिनों तक महेश्वर में फिल्म स्टार का आना जाना जारी रहेगा. फिल्म की शूटिंग को लेकर जहां लोगों में उत्साह है.

एक अप्रैल से होगी दबंग-3 की शूटिंग
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:16 AM IST

खरगोन। प्रदेश की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर में एक बार फिर से कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने शुरू हो जाएंगी. शहर के खूबसूरत घाटों पर तुलसी,यमला पगला दीवाना, मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसी तमाम फिल्मों की शूटिंग हुई है. महेश्वर के अहिल्या घाट पर अब दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के लिए सेट की तैयारियां की जा रही है. फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी.

एक अप्रैल से होगी दबंग-3 की शूटिंग


प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और पुरातात्विक धरोहरों को सुरक्षित रखने के साथ ही लिखित में 29 शर्तों पर 1 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है. सलमान खान की दबंग-3 फिल्म शूटिंग होने की खबर से महेश्वरवासियों में खासा उत्साह है. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, अरबाज खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

महेश्वर के विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट पर दबंग-3 फिल्म की शूटिंग होगी, जिसके लिए पूरे घाट को सजाने का काम किया जा रहा है. एक अप्रैल से महेश्वर में फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. पार्षद विक्रम पटेल का कहना है कि महेश्विर में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग होने से उत्साह का महौल बना रहेगा.

खरगोन। प्रदेश की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर में एक बार फिर से कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने शुरू हो जाएंगी. शहर के खूबसूरत घाटों पर तुलसी,यमला पगला दीवाना, मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसी तमाम फिल्मों की शूटिंग हुई है. महेश्वर के अहिल्या घाट पर अब दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के लिए सेट की तैयारियां की जा रही है. फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी.

एक अप्रैल से होगी दबंग-3 की शूटिंग


प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और पुरातात्विक धरोहरों को सुरक्षित रखने के साथ ही लिखित में 29 शर्तों पर 1 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी है. सलमान खान की दबंग-3 फिल्म शूटिंग होने की खबर से महेश्वरवासियों में खासा उत्साह है. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, अरबाज खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

महेश्वर के विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट पर दबंग-3 फिल्म की शूटिंग होगी, जिसके लिए पूरे घाट को सजाने का काम किया जा रहा है. एक अप्रैल से महेश्वर में फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे. पार्षद विक्रम पटेल का कहना है कि महेश्विर में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग होने से उत्साह का महौल बना रहेगा.

 

स्लग- दबंग-3 शुटिंग 

एंकर - 
मध्यप्रदेश की एतिहासिक ओर पौराणिक नगरी महेष्वर एक बार फिर से रजत पटल पर छाने जा रहा है। महेष्वर के सुरम्य घाटो पर तुलसी फ़िल्म से लेकर यमला पागल दीवाना तक फिल्में बन चुकी है। इतना ही नही महेष्वर रजत पटल के साथ साथ  घर घर मे रखे छोटे पर्दे पर मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

मप्र में ही नहीं बल्कि देश -विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी  ऐतिहासिक और पर्यटन नगरी महेष्वर के सुरम्य नर्मदा घाटों पर एक से सात अप्रैल तक सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शुटिंग की जाएगी। फिल्म दबंग-3 की शुटिंग के लिए महेष्वर के अहिल्या घाट पर सेट तैयार किए जाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। सलमान खान की फिल्म की षूटिंग होने से महेष्वरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही यूनिट द्वारा नियमो की भी अनदेखी की जा रही है । शूटिंग की परमिशन 1 अप्रेल से प्रशासन द्वारा दी गई है परंतु 3 दिन पहले ही यूनिट द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया है । जिसकी प्रसाशन द्वारा अनदेखी की जा रही है। वही पूर्व में भी  महेष्वर में अक्षय कुमार की पेडमेन सहित धर्मेन्द्र, सन्नी देओल और बाॅबी देओल की यमला पगला दिवाना जैसी फिल्मों की शुटिंग हो चुकी है। दबंग-3 फिल्म की शुटिंग में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान सहित अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अभिनेता प्रभु देवा और अरबाज खान नजर आएगें। इस दौरान महेष्वर के विष्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट पर दबंग-3 फिल्म का टाईटल सांग हुड...दबंग गाना फिल्माया जाएगा। गाना फिल्माने के लिए पूरे अहिल्या घाट को सजाया गया है। वहीं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और पुरातात्विक धराहरों को संरक्षित रखने के लिए प्रषासन द्वारा फिल्म की षूटिंग के लिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को 29 लिखित षर्ताे पर अनुमति दी गई है। ताकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो सकें। महेष्वर में हो रही फिल्म दबंग-3 की षूटिंग को लेकर महेष्वर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि महेष्वर में दबंग-3 की षूटिंग होने से पूरे महेष्वर में उत्साह का माहौल है। इसके पूर्व भी कई नामचीन फ
फिल्मों की षूटिंग हो चुकी है। षूटिंग के दौरान प्रषासन द्वारा दी गई 29 षर्ताे का पालन होना चाहिए। फिल्म की षूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है और सलमान खान जैसे बडे नामचीन कलाकार के आने से लोग उत्साहित है।

बाईट-विक्रम पटेल-पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेष्वर-;महेष्वर में दबंग-3 की षूटिंग होने से पूरे महेष्वर में उत्साह का माहौल है। इसके पूर्व भी कई नामचीन फिल्मों की षूटिंग हो चुकी है। षूटिंग के दौरान जिला प्रषासन द्वारा दी गई 29 षर्ताे का पालन होना चाहिए। फिल्म की शुटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है और सलमान खान जैसे बडे नामचीन कलाकार के आने से लोग उत्साहित है । 
बाइट - विक्रम पटेल पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.