खरगोन। 14 दिसंबर को केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली में महारैली आयोजित कर रही है. जिसकी तैयारी जिला स्तर पर शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कमल कुमार पटेल खरगोन पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और महारैली के लिए सभी को एक साथ आने के लिए कहा.
मीडिया से रूबरू होते हुए कि कमल कुमार पटेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि 14 दिसंबर को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में भारत बचाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी की सरकार में हर तबका परेशान है. क्योंकि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रही है.