खरगोन। एक तरफ जहां बीजेपी पूरे प्रदेश में 'किसान आक्रोश आंदोलन' कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस प्रवक्ता सूरी खान का कहना है कि बीजेपी किसानों को लेकर सिर्फ सियासत कर रही है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत राशि जारी नहीं करके मध्यप्रदेश के किसानों के साथ अन्याय किया है.
सूरी खान ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने 29 में से 28 सांसद चुनकर दिल्ली भेजा, लेकिन एक भी सांसद ने किसानों के दर्द को सामने नहीं रखा.
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश का हक मारने का आरोप लगाया है. सूरी खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश का 7 हजार करोड़ रुपए रोके रखा है, जिसके वजह से किसानों को परेशानी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'पूर्व सीएम सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं'.