खरगोन । जिले में पुलिस ने उन चिटफंड कंपनी और गैर वित्तीय संस्थाओं के खिलाफ शिविर लगाकर शिकायतें सुनीं, जो लोगों के रुपए लेकर भागीं हैं. लोगों ने कंपनी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवा दी हैं. चिटफंड कंपनियों और गैर बैंकिंग संस्थाओं ने लोगों को गलत जानकारी देकर करोड़ों रुपए की चपत लगाकर भाग गई है. मुकेश ठक्कर ने बताया कि भाई हीराचंद कंपनी में उन्होंने मेहनत की कमाई को जमा किया था. दो साल पहले कंपनी रुपए लेकर गायब हो गई थी. मुकेश ने कंपनी में तीन लाख रुपए जमा किए थे.
मामले को लेकर मुकेश ने थाने में शिकायत की थी, जिस वजह से आज शिविर के जरिए उन्हें फिर से बुलाया गया है. वहीं एक अन्य फरियादी ने बताया कि थाने से व्हाट्स्एप के जरिए सूचना मिली थी, कि जिन लोगों के रुपए चिटफंड कंपनियों में जमा हैं, वे शुक्रवार को लगने वाले शिविर में अपनी शिकायतें लेकर आएं.
कुछ एजेंटो के जरिए फ्यूचर मेकर कम्पनी में परिचितों के खाते खुलवाए थे. जिसमे कृषि यंत्र, दवाइयां और अन्य प्रोडक्ट देने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं दिया गया. फरयादी ने बताया कि उन्हें कमीशन के साथ पेंशन के तौर पर किसी को सात हजार किसी को बारह हजार रुपए देने की बात कही थी, लेकिन आजतक कुछ नहीं मिला.
फरयादी फ्यूचर मेकर कम्पनी के खिलाफ शिकायत लेकर आए हैं. वहीं तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने बताया कि पीएचक्यू के निर्देश के तहत मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हर एक थाना क्षेत्र में आज शिविर का आयोजन किया गया है,शिविर में फरयादी से साक्ष्य भी लिए जा रहे हैं, जिससे कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके.