ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा, गहरे कुंड में गिरा युवक, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान - सतपुड़ा

महाराष्ट्र से सिरवेल के दर्शन करने पहुंचे एक युवक की सेल्फी लेने के दौरान चट्टान से फिसलकर सीधें गहरे कुंड में जा गिरा. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक की जान बचाई.

सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:00 PM IST

खरगोन। महाराष्ट्र से सिरवेल के दर्शन करने आया एक युवक सेल्फी लेने के दौरान चट्टान से फिसलकर सीधें गहरे कुंड में गिर गया. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. बीजेपी के मिडिया प्रभारी प्रकाश भावसार के साथ- साथ मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों के सहारे युवक को ऊपर खिंचकर किसी तरह उसकी जान बचाई.

सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सतपुड़ा कि वादियों में बसे ग्राम सिरवेल महादेव मे कुंदा नदी के उदगम स्थल से निकलने वाले झरने को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचते है. जहां मनमोहक दृश्य को कैद करने के लिए लोग फोटो ग्राफी भी करते हैं, आये दिन ऐसी घटना देखने को मिलती रहती हैं. जिसके चलते कई बार लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है.

खरगोन। महाराष्ट्र से सिरवेल के दर्शन करने आया एक युवक सेल्फी लेने के दौरान चट्टान से फिसलकर सीधें गहरे कुंड में गिर गया. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. बीजेपी के मिडिया प्रभारी प्रकाश भावसार के साथ- साथ मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों के सहारे युवक को ऊपर खिंचकर किसी तरह उसकी जान बचाई.

सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सतपुड़ा कि वादियों में बसे ग्राम सिरवेल महादेव मे कुंदा नदी के उदगम स्थल से निकलने वाले झरने को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचते है. जहां मनमोहक दृश्य को कैद करने के लिए लोग फोटो ग्राफी भी करते हैं, आये दिन ऐसी घटना देखने को मिलती रहती हैं. जिसके चलते कई बार लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है.

Intro:
महाराष्ट्र से सिरवेल दर्शन करने पहुचा युवक झरने को सेल्फी मे केद करने के चक्कर मे गहरे कुंड मे जा गिरा। इस दोरान वह अपर मोजुद लोगो ने रस्सियो के सहारे रेस्क्यु कर युवक कि जान 
बचाइ। मोबाइल पर सेल्फी के चक्कर मे अकसर लोग अपनी जान जोखिम मे डाल देते है।





Body:खरगोन जिला मुख्यालय से करिब 60 किलोमिटर दुर सतपुडा कि वादियो मे बसे ग्राम सिरवेल महादेव मे कुंदा नदी के उदगम स्थल से निकलने वाले झरने को देखने सोकडो लोग पहुचते है। फोटो ग्राफी के साथ सेल्फी भी लेते है। महाराष्ट्र से पजुचे के एक युवक द्वारा सेल्फी लेने के चक्कर मे चट्टान से फिसलकर सीधे झरने मे जा गिरा। जिसके बाद वहा अफरा तफरी मच गई वहा मोजुद प्रत्यक्ष दर्शिओ के साथ भाजपा के मिडिया प्रभारी प्रकाश भावसार भी मौजुद थे। उनकी ओर मोजुद लोगो कि सुझ बुझ से तत्काल रस्सा बुलवाकर युवको उपर खिचा गया ओर उसकी जान बचाइ गई !

बाईट-प्रकाश भावसार



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.