खरगोन। महाराष्ट्र से सिरवेल के दर्शन करने आया एक युवक सेल्फी लेने के दौरान चट्टान से फिसलकर सीधें गहरे कुंड में गिर गया. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. बीजेपी के मिडिया प्रभारी प्रकाश भावसार के साथ- साथ मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सियों के सहारे युवक को ऊपर खिंचकर किसी तरह उसकी जान बचाई.
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सतपुड़ा कि वादियों में बसे ग्राम सिरवेल महादेव मे कुंदा नदी के उदगम स्थल से निकलने वाले झरने को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचते है. जहां मनमोहक दृश्य को कैद करने के लिए लोग फोटो ग्राफी भी करते हैं, आये दिन ऐसी घटना देखने को मिलती रहती हैं. जिसके चलते कई बार लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है.