खरगोन। कृषि उपज अनाज मंडी में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए मॉडल एक्ट के विरोध में हम्माल तुलावटियों के बाद अब अनाज मंडी व्यापारी और मंडी कर्मचारी भी मॉडल एक्ट का विरोध करते हुए, तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में बीते एक माह से तुलावटी हम्माल संघ हड़ताल पर हैं. वहीं अब व्यापारी और कर्मचारी भी तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मंडी कार्यालय पर ताला लगा हुआ है.
अनाज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर व्यापारी संघ तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं. हमारी एक ही मांग है कि बाहर खरीदी में टैक्स छूट है. हमारे गोडाउन मंडी परिसर में ही हैं. जिससे हम मंडी में अनाज खरीदते हैं तो हमे टेक्स लगता है. मंडी के अंदर और बाहर खरीदी समान होना चाहिए.