ETV Bharat / state

खरगोन में मिले 26 नए कोरोना मरीज, अब तक 692 संक्रमित - Number of infected patients 692

मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 10 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं, पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 692 हो गई है, जिसमें से 531 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में मरने वालों की संख्या 17 है और एक्टिव मरीज 144 हैं.

26 new corona patients found in the district
जिले में मिले कोरोना के 26 नए मरीज
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:46 AM IST

खरगोन। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 10 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं, द्वारकाधाम कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में 42 वर्षीय पुरुष और 8 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 18 वर्षीय युवक शिवशक्ति गार्डन माया नगरी, वार्ड नंबर 33 रहिमपुरा में 45 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय युवक आनंद नगर, 58 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 5 सरस्वती नगर, 36 वर्षीय पुरुष दामखेड़ा कॉलोनी, 55 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर और एकता नगर में 53 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं शिवाजी चौक बरुड़ में 56, 50, 35, 30 वर्षीय पुरूष एवं 24, 21 व 16 साल के युवक, खंडवा रोड सनावद में 48 वर्षीय महिला, गोगावां में 49 एवं 43 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 3 कसरावद के 34 वर्षीय पुरुष, गोलवाड़ी सेगांव में 15 वर्षीय बालिका, तलकपुरा सेगांव में 26 वर्षीय युवक, टेमला भीकनगांव में 25 वर्षीय युवक, नागझिरी में 35 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

खरगोन में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 692 हो गई है, जिसमें से 531 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में मरने वालों की संख्या 17 है और एक्टिव मरीज 144 हैं.

खरगोन। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 10 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं, द्वारकाधाम कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में 42 वर्षीय पुरुष और 8 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 18 वर्षीय युवक शिवशक्ति गार्डन माया नगरी, वार्ड नंबर 33 रहिमपुरा में 45 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय युवक आनंद नगर, 58 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 5 सरस्वती नगर, 36 वर्षीय पुरुष दामखेड़ा कॉलोनी, 55 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर और एकता नगर में 53 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं शिवाजी चौक बरुड़ में 56, 50, 35, 30 वर्षीय पुरूष एवं 24, 21 व 16 साल के युवक, खंडवा रोड सनावद में 48 वर्षीय महिला, गोगावां में 49 एवं 43 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 3 कसरावद के 34 वर्षीय पुरुष, गोलवाड़ी सेगांव में 15 वर्षीय बालिका, तलकपुरा सेगांव में 26 वर्षीय युवक, टेमला भीकनगांव में 25 वर्षीय युवक, नागझिरी में 35 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

खरगोन में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 692 हो गई है, जिसमें से 531 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिले में मरने वालों की संख्या 17 है और एक्टिव मरीज 144 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.