खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक शुक्रवार को 17 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं, वहीं शुक्रवार को 13 सैंपल की जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं.
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि अब तक कुल 84 लोग विदेश भ्रमण करके आए हैं. सभी की स्क्रीनिंग कर होम कॉरेंटाइन किया था. जिनमें से 38 लोगों काे होम कॉरेंटाइन का समय पूरा हो चुका है. जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को 7 व्यक्तियों को भर्ती किया गया. अब तक कोरोना से संक्रमित 14 मरीज हैं. वहीं अब तक 115 नेगेटिव सैंपल प्राप्त हुए हैं, इसके अलावा 121 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है.