खंडवा। फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमता कहीं नजर नहीं आ रहा है. फिल्म के विरोध को लेकर संतो के कड़े बयान सामने आ रहे हैं. राष्ट्र चेतना यात्रा पर निकले राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने खंडवा में आदिपुरुष को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में भगवान राम और माता सीता के प्रेम में अश्लीलता दिखाई गई है. एक तरह से मर्यादा को खंडित कर दिया गया है. जिहादी मानसिकता वालों ने सनातन धर्म पर प्रहार करने के लिए यह फिल्म बनाई है फिल्म बनाने वालों को जेल हो.
मर्यादा को किया गया खंडित: राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने पांच जून को ओरछा से राष्ट्र चेतना यात्रा शुरु की है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को लेकर निकाली गई इस यात्रा में हिंदूओं को जागरूक करने और जातिगत भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता लाकर सभी को एक करना है. उनकी यह यात्रा खंडवा पहुंची है. यहां खंडवा में राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म में मर्यादा खंडित कर दी गई, एक दम ही खंड भिंड कर दिया गया.
सनातन धर्म के खिलाफ साजिश: महामंडलेश्वर ने कहा कि रामचरित्र मानस जो बाबा तुलसीदास जी ने लिखी उसके आधार पर इस फिल्म को बनाया, मुझे नहीं लगता जिन लोगों ने इस फिल्म को बनाया कहीं ऐसा तो नहीं सनातन धर्म को बर्बाद करने के लिए इसके पीछे कोई साजिश हो. मुझे पूरी तरह से विश्वास है सनातन धर्म पर प्रहार के लिए इस फिल्म को बनाया गया, इसमें कोई और नहीं जिहादी मानसिकता के लोग इसके पीछे लगे हुए हैं जाे शुरु से चले आ रहे हैं. अब उन्होंने राम सीता के बिंदु को उठा लिया, ऐसे लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन्होंने फिल्म बनाई है उन्हे तुरंत जेल होनी चाहिए.
हिंदू राष्ट्र की नींव: उन्होंने कहा कि राष्ट्र चेतना यात्रा 5 जुलाई को भोपाल में समाप्त होगी. इसके साथ ही उन्होंने सविंधान को लेकर कहा कि संविधान से देश चलता है लेकिन हमारे देश का संविधान अंग्रेजों द्वारा बनाया गया है. अंग्रेजों के बनाए संविधान में संशोधन करके संतों द्वारा इसकी रचना की जानी चाहिए ताकि हिंदू राष्ट्र की नींव रखी जा सके. 2024 तक भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.