खंडवा। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और उसका दोबारा सत्ता में लौटने का सपना धरा का धरा रह गया. वहीं खंडवा की मांधाता सीट पर भी कांग्रेस को बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा. यहां से मजबूत माने जा रहे उत्तमपाल सिंह को बीजेपी के नारायण पटेल के हाथों 22129 वोटों के बड़े अंतर से हार मिली. हार के बाद उत्तमपाल सिंह ने मंथन करने की बात कही है. वहीं उनके पिता और तीन बार के विधायक रहे राजनारायण सिंह ने कहा कि यह चुनाव बीजेपी ने धनबल से जीता है.
पूर्व विधायक राजनारायण सिंह ने बीजेपी की जीत पर तंज कसते हुए यह कहा कि यह जीत बीजेपी की जीत और जनता की जीत नहीं है. यह जीत धन बल के आधार पर प्राप्त की गई जीत है. बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. हालांकि पूर्व विधायक राज नारायण सिंह ने कहा कि कहीं न कहीं मांधाता की जनता ने शिवराज सिंह चौहान को कमलनाथ से बेहतर मुख्यमंत्री माना है और शिवराज की बदौलत बीजेपी को वोट मिले हैं.
मांधाता विधानसभा सीट के उपचुनाव में मजबूत माने जा रहे हैं उत्तम पाल सिंह 21 राउंड तक चली मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी महज 2 राउंड में ही बढ़त बना पाए. इसके अलावा 19 राउंड में बीजेपी के नारायण पटेल ने लगातार बढ़त बनाए रखी. यही नहीं पोस्टल बैलट में भी कांग्रेस को 400 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. करारी हार के बाद मतगणना के बीच से ही कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह और उनके समर्थक घर लौट गए थे.