खंडवा। सतपुड़ा पहाड़ी के काली घोड़ी जंगल में लोगों ने टाइगर को बैल का शिकार करते देखा और वारदात का वीडियो बना लिया. वीडियो में बाघ बैल को मारता नजर आ रहा है.
यात्रियों ने बताया कि वे बस से इंदौर-छिंदवाड़ा हाइवे पर जा रहे थे. तभी अचानक उन्होंन देखा कि रोड के बगल में एक टाइगर बैल को दबोचे हुए है. इस भयानक दृश्य को देखकर सभी यात्री डर गए, जिसके बाद वन विभाग को टाइगर की मौजूदगी की सूचना दी गई.
स्थानीय लोगों ने टाइगर की मौजूदगी को एक कहानी से जोड़ा है, उनके मुताबिक काली घोड़ी के जंगल में काली मां का मंदिर है, जिसमें एक बाबा रहा करते थे, ये बाबा मां काली के शेर को भी अपने साथ रखते थे. लेकिन एक दिन बाबा कहीं चले गए तब से शेर भी नहीं देखा गया. लेकिन उसी इलाके में ये टाइगर शिकार करते नजर आया है. हांलाकि ये सभी काल्पनिक कहानी है.