ETV Bharat / state

सतपुड़ा के जंगलों में जब टाइगर ने किया बैल का शिकार, देखें वीडियो - khandwa news

खंडवा जिले में सतपुड़ा रेंज के काली घोड़ी जंगल में लोगों ने एक बाघ को बैल का शिकार करते देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने वारदात का वीडियो बना लिया.

टाइगर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:32 AM IST

खंडवा। सतपुड़ा पहाड़ी के काली घोड़ी जंगल में लोगों ने टाइगर को बैल का शिकार करते देखा और वारदात का वीडियो बना लिया. वीडियो में बाघ बैल को मारता नजर आ रहा है.

यात्रियों ने बताया कि वे बस से इंदौर-छिंदवाड़ा हाइवे पर जा रहे थे. तभी अचानक उन्होंन देखा कि रोड के बगल में एक टाइगर बैल को दबोचे हुए है. इस भयानक दृश्य को देखकर सभी यात्री डर गए, जिसके बाद वन विभाग को टाइगर की मौजूदगी की सूचना दी गई.

टाइगर ने किया बैल का शिकार

स्थानीय लोगों ने टाइगर की मौजूदगी को एक कहानी से जोड़ा है, उनके मुताबिक काली घोड़ी के जंगल में काली मां का मंदिर है, जिसमें एक बाबा रहा करते थे, ये बाबा मां काली के शेर को भी अपने साथ रखते थे. लेकिन एक दिन बाबा कहीं चले गए तब से शेर भी नहीं देखा गया. लेकिन उसी इलाके में ये टाइगर शिकार करते नजर आया है. हांलाकि ये सभी काल्पनिक कहानी है.

खंडवा। सतपुड़ा पहाड़ी के काली घोड़ी जंगल में लोगों ने टाइगर को बैल का शिकार करते देखा और वारदात का वीडियो बना लिया. वीडियो में बाघ बैल को मारता नजर आ रहा है.

यात्रियों ने बताया कि वे बस से इंदौर-छिंदवाड़ा हाइवे पर जा रहे थे. तभी अचानक उन्होंन देखा कि रोड के बगल में एक टाइगर बैल को दबोचे हुए है. इस भयानक दृश्य को देखकर सभी यात्री डर गए, जिसके बाद वन विभाग को टाइगर की मौजूदगी की सूचना दी गई.

टाइगर ने किया बैल का शिकार

स्थानीय लोगों ने टाइगर की मौजूदगी को एक कहानी से जोड़ा है, उनके मुताबिक काली घोड़ी के जंगल में काली मां का मंदिर है, जिसमें एक बाबा रहा करते थे, ये बाबा मां काली के शेर को भी अपने साथ रखते थे. लेकिन एक दिन बाबा कहीं चले गए तब से शेर भी नहीं देखा गया. लेकिन उसी इलाके में ये टाइगर शिकार करते नजर आया है. हांलाकि ये सभी काल्पनिक कहानी है.

Intro:सतपुड़ा पहाड़ी से सटे के आवलिया रेंज के काली घोड़ी के जंगल मे राहगीरों ने टाइगर को बैल का निवाला बनते दिखाई सिया यह मार्ग मुख्य रूप नागपुर ओर इंदौर मार्ग है जो दो राज्यो के बड़े शहरो जोड़ते हुए इनके बीच की दूरी को कम करने के लिए बनाया गया है इस मार्ग से खण्डवा बैतूल छिंदवाड़ा की दूरी 100 से 150 किलोमीटर कम हो जाती हैं अब इस मार्ग पर आवाजाही बाद गई है

Body:काली घोड़ी के जंगल मे टाइगर दिखाई दिया जिसके चलते आस पास के लोगो टाइगर की जानकारी मिलते ही दहसत का माहौल बन गया है बताया जा रहा है कि फॉरेट टीम निरक्षण के निकल चुकी हैं यह क्षेत्र घने जंगलों के बीच है Conclusion:टाइगर ने काली घोड़ी के जंगल में बैल को शिकार बनाया आज खंडवा से बैतूल छिंदवाड़ा जाते समय आवलिया रेग के काली घोड़ी जंगल मे सड़क से कुछ ही दूरी पर टाइगर ने बैल मार गिराया राहगीरों ने इस घटना का डरते डरते वीडियो बना कर भेज बताया जाता है कि आज से लगभग 15 से 20 वर्ष पहले इस जंगल के बीच में माँ काली जी मंदिर है जिसमे एक बाबा रहते थे जो स्वंय ही मंदिर पर सेर को अपने साथ रखते थे तब यह रोड भी नही बना हुआ था बाबा के कहि चले जाने के बाद से इस जंगल में टाइगर दिखाई नहीं दिया जिसके आज सुबह टाइगर को बैल का शिकार करते दिखाई दिया इस क्षेत्र में किसी प्रकार की दूर संचार माध्यमों के नेटवर्क भी नहीं है
जिनसे जानकारी ले सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.