ग्वालियर: जिले में एक पारिवारिक विवाद में भाभी ने अपनी बुजुर्ग ननदों पर पालतू कुत्ते से हमला करवा दिया. कुत्ते ने हमला कर ननदों के मुंह और जांघ को काटकर घायल कर दिया. भाभी पर ऐसा आरोप दोनों ननद ने लगाया है. बताया जा रहा है कि भाभी और ननद के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते आपस में इतनी ज्यादा कटुता बढ़ गई. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा है विवाद
मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के रतन कॉलोनी का है, जहां बबीता और कमलेश चावला दोनों बहनें एक ही मकान के फस्ट फ्लोर पर रहती हैं. जबकि उनकी भाभी नेहा चावला ग्राउंड फ्लोर में रहती है. आरोप है कि बीते 13 फरवरी को दोनों बहनें छत पर गई थीं, फर्श पर साबुन का पानी फैला देख दोनों ने नाराजगी जाहिर की. जिसको लेकर भाभी नेहा चावला से बहस हो गई. इसी को लेकर पुरानी रंजिश में भाभी ने पालतू कुत्ते को खोलकर दोनों के मुंह और पैर में कुत्ते से कटवा दिया.
कुत्ते को जंजीर से खोलकर किया इशारा
पीड़ित बबीता चावला ने पुलिस शिकायत में कहा, "13 फरवरी की शाम मैं अपनी बहन के साथ छत से नीचे आ रही थी, मुझे देखकर भाभी ने रास्ते में साबुन का पानी फैला दिया. मैंने पूछा की पानी ऐसे क्यों फैला दिया है? इसी बात से नाराज होकर भाभी ने अपने कुत्ते को जंजीर से खोलकर मेरी ओर इशारा कर दिया. जिसके बाद कुत्ते ने मेरे पैर में और कमलेश चावला के मुंह में काट लिया."
- MCU के कुलपति की नियुक्ति पर विवाद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से शिकायत
- मुरैना में युवक के गले में कैसे लगी गोली? मौत के बाद साथी युवक संदेह के घेरे में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा, "ननद और भाभी के बीच पानी फैलाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद भाभी द्वारा ननदों को अपने पालतू कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."