ETV Bharat / state

Omkareshwar Dam : ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खुले, हाई अलर्ट जारी, नदी से दूर रहने की चेतावनी - stay away from river Narmada

ओंकारेश्वर बांध के सात गेट शनिवार को खोले गए. इसके बाद से ओंकारेश्वर में हाईअलर्ट जारी किया गया है. निचली बस्ती में मुनादी कराई जा रही है. साथ ही घाटों पर पुलिस कर्मी और गोताखोर तैनात कर दिए गए हैं. (Seven gates of Omkareshwar dam open) (High alert issued in Omkareshwar)

High alert issued in Omkareshwar
ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खुले
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:58 PM IST

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध लबालब भर गया है. जल स्तर 196.14 मीटर के लगभग पहुंचने पर एनएचडीसी प्रबंधन ने बांध के सात गेट खोलने का निर्णय लिया. ओंकोरश्वर के आसपास हुई वर्षा और इंदिरा सागर बांध के पावर हाउस से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए निर्णय लिया गया.

ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खुले

निचले इलाकों में अलर्ट : ओंकारेश्वर बांध का जुलाई माह में अधिकतम जलस्तर 196.60 मीटर है. बांध के गेट खोलने की सूचना जिला प्रशासन को जारी करने के साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. बांध की आठ टरबाइन चलाकर बिजली का उत्पादन पूरी क्षमता से किया जा रहा है. इसके बाद भी जलस्तर नियंत्रित नहीं होने से गेट खोलने का निर्णय लिया है. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर डाउन स्ट्रीम में बढ़ गया.

Heavy Rain in MP: एमपी में बारिश से बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 5 गेट खोले गए

नाविकों और लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत : नाविकों और लोगों को नर्मदा नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लोगों को घाटों को दूर रहने की हिदायत देने में लगा रहा. इंदिरा सागर बांध परियोजना से आठ मशीनें चलाकर प्रति सेंकड 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. जबकि तवा बांध से लगभग 2100 क्यूमेक्स पानी की आवक इंदिरा सागर बांध के जलाशय में हो रही है. इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अभी 257.80 मीटर बना हुआ है. (Seven gates of Omkareshwar dam open) (High alert issued in Omkareshwar)

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध लबालब भर गया है. जल स्तर 196.14 मीटर के लगभग पहुंचने पर एनएचडीसी प्रबंधन ने बांध के सात गेट खोलने का निर्णय लिया. ओंकोरश्वर के आसपास हुई वर्षा और इंदिरा सागर बांध के पावर हाउस से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए निर्णय लिया गया.

ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खुले

निचले इलाकों में अलर्ट : ओंकारेश्वर बांध का जुलाई माह में अधिकतम जलस्तर 196.60 मीटर है. बांध के गेट खोलने की सूचना जिला प्रशासन को जारी करने के साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. बांध की आठ टरबाइन चलाकर बिजली का उत्पादन पूरी क्षमता से किया जा रहा है. इसके बाद भी जलस्तर नियंत्रित नहीं होने से गेट खोलने का निर्णय लिया है. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर डाउन स्ट्रीम में बढ़ गया.

Heavy Rain in MP: एमपी में बारिश से बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 5 गेट खोले गए

नाविकों और लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत : नाविकों और लोगों को नर्मदा नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लोगों को घाटों को दूर रहने की हिदायत देने में लगा रहा. इंदिरा सागर बांध परियोजना से आठ मशीनें चलाकर प्रति सेंकड 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. जबकि तवा बांध से लगभग 2100 क्यूमेक्स पानी की आवक इंदिरा सागर बांध के जलाशय में हो रही है. इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अभी 257.80 मीटर बना हुआ है. (Seven gates of Omkareshwar dam open) (High alert issued in Omkareshwar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.