खंडवा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में हाहाकर मचा हुआ है. जिले में भी विशेष समुदाय के लोगों CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. वहीं शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. हालांकि, पथराव जैसी घटना को लेकर पुलिस ने इनकार किया है.
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में गुरुवार सुबह 11 बजे से ईदगाह मैदान पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं प्रदर्शन के समापन के बाद लौट रहे कुछ युवाओं ने नारेबाजी करते हुए धारा-144 का उल्लंघन किया. वहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने पुलिस से बहस करते हुए पथराव भी शुरू कर दिया.
पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचाया गया. साथ ही सीएसपी ललित गठरे और एसडीएम संजीव पांडे सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संभावा. वहीं इस मामले में जिले के एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने पथराव और वाहनों के नुकसान की किसी घटना होने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.