खंडवा। ओंकारेश्वर पावर स्टेशन सिद्धवरकूट में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक हिन्दी पखवाडे़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन में कार्यरत समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के लिए हिंदी नोटिंग/ड्राफ्टिंग, हिंदी निबंध लेखन, हिंदी काव्य पाठ, तात्कालिक भाषण, जबकि अहिन्दी भाषी कर्मचारियों के लिए श्रुतलेंख समेत पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विजेताओं को 15 को पुरस्कार दिए जाएंगे.
अधिकारियों/कर्मचारियों में पुस्तक पठन पाठन हेतु रूचि जागृत करने के उद्देश्य से 9 सितंबर को प्रशस्त दीक्षित, महाप्रबंधक परियोजना प्रमुख, ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के निर्देशन में परियोजना पुस्तकालय में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें परियोजना पुस्तकालय की समस्त पुस्तकों एवं नई क्रय की गई पुस्तकों को प्रर्दिशत किया गया.