खरगोन। लोकतंत्र के सबसे बड़े हवन में हर वोटर अपनी आहुति डालने के लिए तैयार है. शहर के चिकित्सकों ने मतदाताओं को बताया कि वह किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते, लेकिन आप लोग वोटिंग करते समय ये ध्यान रखें कि आपका प्रतिनिधि एजुकेटेड हो, योग्य हो और प्रशासनिक समझ रखने वाला हो, ऐसे प्रत्याशी को ही अपना वोट दें.
डॉक्टरों का कहना है कि जो भी उम्मीदवार क्षेत्र की समस्याओं का हल करेगा, उसे ही सांसद चुनेंगे. शहर में 19 मई को चौथे चरण में मतदान होना है. डॉक्टर्स कहते हैं कि उम्मीदवार में काम करने का जुनून होना चाहिए. पार्टी के साथ-साथ उम्मीदवार को व्यक्तिगत तौर पर भी देखना चाहिए.
चिकित्सक वर्ग का मानना है कि मतदान करते वक्त वोटर ये ध्यान रखेंगे कि उम्मीदवार कौन है और वह किस तरह की सोच रखता है. विकास को लेकर उसका नजरिया क्या है. राष्ट्रहित की बात करता हो. शिक्षा, स्वास्थ्य की बात करे और उस पर काम करे. डॉक्टर्स वर्ग ने प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुये मतदान करने कर की बात कही है.
बीजेपी ने इस बार यहां से गजेंद्र पटेल और कांग्रेस ने गोविंद मुजालदा को मैदान में उतारा है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस बार वर्तमान सांसद सुभाष पटेल का टिकट काट दिया गया है. ऐसे में यहां की जंग रोचक मानी जा रही है.