ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर सिविल अस्पताल को मिली वातानुकूलित एंबुलेंस - खंडवा में एंबुलेंस

खंडवा में ओंकारेश्वर सिविल अस्पताल को मंगलवार को वातानुकूलित एंबुलेंस मिली है. यह एंबुलेंस एनएचडीसी लिमिटेड ओंकारेश्वर पावर स्टेशन सिद्ववरकूट द्वारा निगमीय सामाजिक दायित्व योजना के अंर्तगत दी गई है.

वातानुकूलित एंबुलेंस
वातानुकूलित एंबुलेंस
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:49 PM IST

खंडवा। ओंकारेश्वर सिविल अस्पताल को मंगलवार को वातानुकूलित एंबुलेंस मिली है. यह एंबुलेंस एनएचडीसी लिमिटेड ओंकारेश्वर पावर स्टेशन सिद्ववरकूट द्वारा निगमीय सामाजिक दायित्व योजना के अंर्तगत दी गई है.

एंबुलेंस की कीमत 15 लाख रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक एनएचडीसी लिमिटेड ओंकारेश्वर पावर स्टेशन सिद्ववरकूट ने धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर क्षेत्र के नागरिकों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए जन कल्याण के उददेश्य से एचएचडीसी निगमीय सामाजिक दायित्व योजना के अंर्तगत एक हाइरूफ टाटा विंगर वातानुकुलित एम्बुलेंस प्रदान की है. यह एंबुलेंस मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल की उपस्थिति में महाप्रबंधक प्रशस्त कुमार दीक्षित ने सिविल हास्पिटल मांधाता ओंकारेश्वर को सौंपी है. सुविधा से लैस इस एम्बुलेंस की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है.

नई की जगह भेजी पुरानी एंबुलेंस, नाराज मंत्री शाह ने धक्का लगाकर लौटाया

इस अवसर पर महाप्रबंधक बसंत हुरमाडे, महाप्रबंधक मानव संसाधन अनुराग भारद्वाज व वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सिविल हॉस्पिटल मांधाता के प्रभारी डॉ. रवि वर्मा और उनकी मेडिकल टीम उपस्थित थी.

खंडवा। ओंकारेश्वर सिविल अस्पताल को मंगलवार को वातानुकूलित एंबुलेंस मिली है. यह एंबुलेंस एनएचडीसी लिमिटेड ओंकारेश्वर पावर स्टेशन सिद्ववरकूट द्वारा निगमीय सामाजिक दायित्व योजना के अंर्तगत दी गई है.

एंबुलेंस की कीमत 15 लाख रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक एनएचडीसी लिमिटेड ओंकारेश्वर पावर स्टेशन सिद्ववरकूट ने धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर क्षेत्र के नागरिकों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए जन कल्याण के उददेश्य से एचएचडीसी निगमीय सामाजिक दायित्व योजना के अंर्तगत एक हाइरूफ टाटा विंगर वातानुकुलित एम्बुलेंस प्रदान की है. यह एंबुलेंस मांधाता विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल की उपस्थिति में महाप्रबंधक प्रशस्त कुमार दीक्षित ने सिविल हास्पिटल मांधाता ओंकारेश्वर को सौंपी है. सुविधा से लैस इस एम्बुलेंस की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है.

नई की जगह भेजी पुरानी एंबुलेंस, नाराज मंत्री शाह ने धक्का लगाकर लौटाया

इस अवसर पर महाप्रबंधक बसंत हुरमाडे, महाप्रबंधक मानव संसाधन अनुराग भारद्वाज व वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सिविल हॉस्पिटल मांधाता के प्रभारी डॉ. रवि वर्मा और उनकी मेडिकल टीम उपस्थित थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.