ETV Bharat / state

MP Panchayat Election 2022: प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने डॉगी के पीठ पर लगाया पोस्टर, Photo Viral होने के बाद पशु क्रुरता के तहत मामला दर्ज

खंडवा में मप्र पंचायत चुनाव 2022 में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के द्वारा डॉगी के पीठ पर पोस्टर लगाकर वायरल करने के बाद अब प्रत्याशी द्वारा शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रुरता के तहत मामला दर्ज किया गया है. (MP Panchayat Election 2022)

publicity by pasting poster on dogs back in khandwa Panchayat Election 2022
खंडवा में डॉगी के पीठ पर पोस्टर लगाकर पंचायत चुनाव 2022 का प्रचार
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:05 PM IST

खंडवा। जिला पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चाओं से बाजार गर्म है. मामला सीधे प्रदेश के केबिनेट मंत्री कुवर विजय शाह और उनके पुत्र दिव्यादित्य शाह से जुड़ा हुआ है, MP Panchayat Election 2022) दरअसल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे दिव्यादित्य शाह का प्रचार पोस्टर एक डॉगी की पीठ पर चिपकाकर घुमाया गया. हालांकि बाद में इसका फोटो एक व्हाटसएप ग्रुप में प्रचारित किया गया, जिसके बाद अब इस मामले में दिव्यादित्य शाह ने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश दरबार पर हरसूद थाने में पशु क्रुरता अधिनियम में केस दर्ज करवाया है.

publicity by pasting poster on dogs back in khandwa Panchayat Election 2022
खंडवा में डॉगी के पीठ पर पोस्टर लगाकर पंचायत चुनाव 2022 का प्रचार, शिकायत दर्ज

इंटरनेट पर वायरल कर दिया फोटो: प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह के पुत्र दिव्यादित्य शाह जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 14 से उम्मीदवार हैं, शनिवार को दिव्यादित्य के निर्वाचन अभिकर्ता संतोष सोनी ने हरसूद थाने में आवेदन दिया. आवेदन में लिखा गया है कि "जिला पंचायत सदस्य के लिए दिव्यादित्य शाह वार्ड क्रमांक 14 से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने इसी वार्ड से मुकेश दरबार पिता काशीराम दरबार भी चुनाव लड़ रहा है. मुकेश ने एक डॉगी की पीट पर दिव्यादित्य पुत्र विजय शाह जिनका चुनाव चिन्ह तीन कमान है कि प्रचार सामग्री पोस्टर गौंद से क्रुरतापुर्वक चिपका दी, इसके साथ ही डॉगी का फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया."

MP Nikay Chunav: घोषणा पत्र की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, 1 जुलाई तक जारी करने की कोशिश

पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज: निर्वाचन अभिकर्ता संतोष सोनी ने आगे लिखा है कि "इस तरह से डॉगी की पीठ पर पोस्टर लगाकर दिव्यादित्य का अपमान किया गया और आचार संहिता का उल्लघंन किया गया. साथ ही दिव्यादित्य शाह की चुनाव प्रचार सामग्री के साथ छेड़छाड़ कर उसे नष्ट किया. इस पोस्टर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह और नगर निगम खंडवा की पूर्व महापौर भावना शाह का भी फोटो है, और पोस्टर को डॉगी की पीठ पर चिपकाकर उनका भी अपमान किया गया." निर्वाचन अभिकर्ता सोनी ने मुकेश दरबार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की, साथ ही इंटरनेट पर बने उस एकांउट पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा जिसके जरिए फोटो वायरल किया गया. जिसके बाद मामले में हरसूद थाने में आरोपित मुकेश दरबार पर पशु क्रुरता अधिनियम में केस दर्ज किया गया.

खंडवा। जिला पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चाओं से बाजार गर्म है. मामला सीधे प्रदेश के केबिनेट मंत्री कुवर विजय शाह और उनके पुत्र दिव्यादित्य शाह से जुड़ा हुआ है, MP Panchayat Election 2022) दरअसल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे दिव्यादित्य शाह का प्रचार पोस्टर एक डॉगी की पीठ पर चिपकाकर घुमाया गया. हालांकि बाद में इसका फोटो एक व्हाटसएप ग्रुप में प्रचारित किया गया, जिसके बाद अब इस मामले में दिव्यादित्य शाह ने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश दरबार पर हरसूद थाने में पशु क्रुरता अधिनियम में केस दर्ज करवाया है.

publicity by pasting poster on dogs back in khandwa Panchayat Election 2022
खंडवा में डॉगी के पीठ पर पोस्टर लगाकर पंचायत चुनाव 2022 का प्रचार, शिकायत दर्ज

इंटरनेट पर वायरल कर दिया फोटो: प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह के पुत्र दिव्यादित्य शाह जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 14 से उम्मीदवार हैं, शनिवार को दिव्यादित्य के निर्वाचन अभिकर्ता संतोष सोनी ने हरसूद थाने में आवेदन दिया. आवेदन में लिखा गया है कि "जिला पंचायत सदस्य के लिए दिव्यादित्य शाह वार्ड क्रमांक 14 से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने इसी वार्ड से मुकेश दरबार पिता काशीराम दरबार भी चुनाव लड़ रहा है. मुकेश ने एक डॉगी की पीट पर दिव्यादित्य पुत्र विजय शाह जिनका चुनाव चिन्ह तीन कमान है कि प्रचार सामग्री पोस्टर गौंद से क्रुरतापुर्वक चिपका दी, इसके साथ ही डॉगी का फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया."

MP Nikay Chunav: घोषणा पत्र की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, 1 जुलाई तक जारी करने की कोशिश

पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज: निर्वाचन अभिकर्ता संतोष सोनी ने आगे लिखा है कि "इस तरह से डॉगी की पीठ पर पोस्टर लगाकर दिव्यादित्य का अपमान किया गया और आचार संहिता का उल्लघंन किया गया. साथ ही दिव्यादित्य शाह की चुनाव प्रचार सामग्री के साथ छेड़छाड़ कर उसे नष्ट किया. इस पोस्टर में प्रदेश के केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह और नगर निगम खंडवा की पूर्व महापौर भावना शाह का भी फोटो है, और पोस्टर को डॉगी की पीठ पर चिपकाकर उनका भी अपमान किया गया." निर्वाचन अभिकर्ता सोनी ने मुकेश दरबार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की, साथ ही इंटरनेट पर बने उस एकांउट पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा जिसके जरिए फोटो वायरल किया गया. जिसके बाद मामले में हरसूद थाने में आरोपित मुकेश दरबार पर पशु क्रुरता अधिनियम में केस दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.