ETV Bharat / state

MP Khandwa : हिंदू संगठनों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया तो कैथोलिक ईसाई समाज ने मनाया ब्लैक डे - हिंदू संगठनों ने किया था विरोध

खंडवा में कैथोलिक ईसाई समाजजन ने पिछले दिनों हुई घटना के विरोध में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह व एसपी विवेक सिंह को ज्ञापन सौंपा व शिकायत की. ईसाई समाज ने विरोधस्वरूप ब्लैक डे मनाया और उपवास करते हुए असामाजिक तत्वों के मन परिवर्तन के लिए प्रार्थना की. खंडवा डायोसिस के प्रवक्ता फादर जयन अलेक्स ने बताया कि तीन अक्टूबर को जो घटना घटित हुई , उसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध कर ब्लैक डे मनाया गया. (Christian society Black Day) (Hindu organizations accused) (Conversion Issue)

Christian society Black Day
कैथोलिक ईसाई समाज ने मनाया ब्लैक डे
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:56 PM IST

खंडवा। खंडवा में हिंदू संगठनों ने तीन अक्टूबर को सेंट पायस स्कूल में कैथोलिक ईसाई समाज द्वारा मनाए जा रहे युवा उत्सव का विरोध करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. शहर के आनंद नगर चौराहे पर बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा के ग्रामीण अंचलों से कार व अन्य टैक्सी वाहनों से लाए गए बच्चों को रोका था. साथ ही कैथोलिक ईसाई समाज पर आरोप लगाया था कि बच्चों को धर्म परिवतर्न के लिए लाया गया है.

हिंदू संगठनों ने किया था विरोध : स्कूल पहुंचकर की हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया था. साथ ही बिना अनुमति कार्यक्रम करने पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. पांच अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और जनजाति युवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं अब इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध में कैथोलिक ईसाई समाज खुलकर सामने आया गया है.

Conversion Issue : धर्मांतरण की घटनाओं पर ईसाई समाज की सफाई - एमपी में 5 माह में 50 चर्चों पर हमले, किसी पर कार्रवाई नहीं

ईसाई समाज ने एसपी से की शिकायत : इस घटना के विरोध में शुक्रवार को ईसाई समाज ने विरोध स्वरूप ब्लैक डे मनाया. खंडवा डायोसिस के प्रवक्ता फादर जयन अलेक्स ने बताया कि घटना के विरोध में अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक विवक सिंह से शिकायत की है. वहीं कार्रवाई करने की मांग की है. कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. (Christian society Black Day) (Hindu organizations accused) (Conversion Issue)

खंडवा। खंडवा में हिंदू संगठनों ने तीन अक्टूबर को सेंट पायस स्कूल में कैथोलिक ईसाई समाज द्वारा मनाए जा रहे युवा उत्सव का विरोध करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. शहर के आनंद नगर चौराहे पर बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा के ग्रामीण अंचलों से कार व अन्य टैक्सी वाहनों से लाए गए बच्चों को रोका था. साथ ही कैथोलिक ईसाई समाज पर आरोप लगाया था कि बच्चों को धर्म परिवतर्न के लिए लाया गया है.

हिंदू संगठनों ने किया था विरोध : स्कूल पहुंचकर की हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया था. साथ ही बिना अनुमति कार्यक्रम करने पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. पांच अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और जनजाति युवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं अब इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध में कैथोलिक ईसाई समाज खुलकर सामने आया गया है.

Conversion Issue : धर्मांतरण की घटनाओं पर ईसाई समाज की सफाई - एमपी में 5 माह में 50 चर्चों पर हमले, किसी पर कार्रवाई नहीं

ईसाई समाज ने एसपी से की शिकायत : इस घटना के विरोध में शुक्रवार को ईसाई समाज ने विरोध स्वरूप ब्लैक डे मनाया. खंडवा डायोसिस के प्रवक्ता फादर जयन अलेक्स ने बताया कि घटना के विरोध में अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक विवक सिंह से शिकायत की है. वहीं कार्रवाई करने की मांग की है. कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. (Christian society Black Day) (Hindu organizations accused) (Conversion Issue)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.