खंडवा। दिवाली के अवसर पर खंडवा नगर निगम कार्यालय में निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने महालक्ष्मी का पूजन कर आरती किया और निगम की समृद्धि की प्रार्थना की. निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने दीपोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां महालक्ष्मी शहर को सुख और समृद्धि प्रदान करें तथा शहरवासी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में निगम प्रशासन को सहयोग करें.
पूजा में खंडवा स्वच्छता की बेहतर रैंकिंग के लिए प्रार्थना की गई. इस अवसर पर सहायक यंत्री एचआर पांडे, प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मो शाहीन खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.