मुंबई: कंगना रनौत की विवादित पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' आज 17 जनवरी को विरोध के बीच रिलीज हो गई है. फिल्म 'इमरजेंसी' का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब में किया जा रहा है. 'इमरजेंसी' में दिखाए गए कुछ सीन पर खिस कम्यूनिटी ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद से फिल्म विवाद और चर्चा में बनी हुई है. इधर, पंजाब की राजधानी अमृतसर में 'इमरजेंसी' की रिलीज के मौके पर कोई विवाद ना हो, इसलिए प्रशासन ने थिएटर्स के बाहर पुलिस बल का तैनाती कर दी है. आइए जानते हैं 'इमरजेंसी' पर लोगों की क्या राय है और एक्स पर इसे क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है.
I wasn’t expecting Emergency to hit me so hard! Kangana Ranaut nails the role of Indira Gandhi with such raw honesty, and the whole cast brings their A-game. The visuals are stunning, the story captures the intensity of the 1975 incident, and the music perfectly complements the… pic.twitter.com/udAAkWUEqe
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 17, 2025
Movie: EMERGENCY
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) January 17, 2025
Rating: ⭐⭐⭐⭐½
Review: BRILLIANT
Kangana Ranaut is OUTSTANDING in this gripping political film on India's darkest chapter 👏#Emergency #EmergencyReview #KanganaRanaut #AnupamKher@KanganaTeam @ManikarnikaFP @ZeeStudios_
Kangana is the heart and soul of the… pic.twitter.com/o3cCagbWA0
When you skip work just to catch the FDFS of your favorite actor... and it's so worth it!
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) January 17, 2025
Reviews will be out shortly 😍
#Emergency #KanganaRanaut pic.twitter.com/wIsQ1OUZPf
#EmergencyReview :
— Tejas (@Tejas01679537) January 16, 2025
⭐️⭐️⭐️⭐️💫
4.5/5 stars.
After a long time saw a good Biopic.The film completely gives a respect to Indira https://t.co/7WbKUhSQFC depicts her sacrifices and mistakes and Cleary portrays her a strong leader. #KanganaRanaut is exceptional 🔥🔥#Emergency. pic.twitter.com/jPe9YbicuY
इमरजेंसी का एक्स रिव्यू
विवाद से पहले बात करेंगे कि लोगों को फिल्म इमरजेंसी कैसी लगी है. फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म इमरजेंसी देख अपना रिएक्शन दिया है. रमेश बाला ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, मैं इमरजेंसी से यह उम्मीद नहीं की थी कि वह मुझे प्रभावित करेगी, कंगना ने पूरी ईमानदारी से श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है, साथ ही फिल्म की पूरी कास्ट ने अपने- अपने रोल में शानदार काम किया है, फिल्म के सीन बेहतरीन है, 1975 की कहानी के ढंग से पेश किया है, साथ ही फिल्म का म्यूजिक भी इसकी कहानी के साथ फिट बैठता है. एक यूजर ने लिखा है, कंगना रनौत ने अपने रोल पर मेहनत की है, फिल्म ने मुझे भावुक नहीं किया, लेकिन दिल से थैंक्यू'. कई लोगों ने फिल्म के तथ्य से छेड़छाड़ करने की बात कही है. वहीं, कई लोगों ने फिल्म को एक प्रोपेगेंडा भी करार दिया है. हालांकि ज्यादातर लोगों को फिल्म में कंगना का लुक और उनकी एक्टिंग ही पसंद आ रही है.
#Emergency Review:
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 17, 2025
RATING: ⭐ ⭐ 2/5*#KanganaRanaut has put some effort as an actor with her voice modulation and expression, but as a director, this is a very below average film.
Most of the important scenes are cut short, and some are converted into musicals, which does not… pic.twitter.com/6vXGdbXgdN
Shaailesh Singh's review of #Emergency
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) January 17, 2025
" one of the best films in a long time. kangana is outstanding as both director and actor....kangana is indira !!!
huge congratulations to the entire team"
#KanganaRanaut #EmergencyReview pic.twitter.com/ffWNgUeKOF
VIDEO | Punjab: SGPC and other Sikh organisations have demanded a ban on the film 'Emergency'. Screening of the film was stopped in Amritsar.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
" today, we have come to stop the release of 'emergency' film. we had sent a letter to the cm as well, but we didn't have any action on… pic.twitter.com/KvquMaiEnk
इमरजेंसी का विरोध कहां और क्यों?
पंजाब में फिल्म इमरजेंसी का पूरजोर विरोध किया जा रहा है. सिख कम्यूनिटी एसजीपीसी ने फिल्म का विरोध कर रही है. सिख कम्यूनिटी का आरोप है कि फिल्म में उनकी छवि आतंकवादियों की तरह दिखाई जा रही है. एसजीपीसी ने फिल्म इमरजेंसी को अमृतसर में बैन करने की मांग की है. एसजीपीसी ने कहा है कि हमनें इस बाबत पंजाब सरकार को एक पत्र लिख फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है, लेकिन इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. वहीं, फिल्म को लेकर थिएटर्स और सड़कों पर कोई बवाल ना हो इसके लिए पंजाब सरकार ने पुलिस बल की तैनाती कर दी है. बता दें, फिल्म इमरजेंसी आज 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज हुई है और इस मौके पर फिल्म की टिकट 99 रुपये में मिल रही है.
ये भी पढे़ं : |