हैदराबाद : प्रयागराज में 144 साल बाद दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव यानी महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान इसमें करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस बीच महाकुंभ मेले में का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें एक महिला के द्वारा अपने परिवार या रिश्तेदार अलग होने के बाद अनाउंसमेंट कर रही है. वीडियो देखने के बाद आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
'गब्बर' नाम का महाकुंभ में अनाउंसमेंट
हालांकि महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में सामने आ रही हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. यहां पर विदेशी श्रद्धालुओं के अलावा विभिन्न तरह के साधु व बाबा के वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं.
" गब्बर कहाँ हो तुम....." #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/JsUAUrK7Zv
— Sakshi✨ (@Sakshi1in) January 16, 2025
फिलहाल महाकुंभ के इस वीडियो में एक महिला अनाउंमेंट कर रही है. इस दौरान उसकी लाउड स्पीकर से आवाज आती है, "मैं सुशीला बोल रही हूं" गब्बर और महेंद्र तुम कहां पर हो? मैं टावर के पास हूं, आकर मुझे ले चलो, महेंद्र और गब्बर यादव. वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी आवाज आती है जिसमें वह कह रहा है कि 'गब्बर भैया चाहिए'.
मजेदार प्रतिक्रियाएं
प्रयागराज महाकुंभ में गब्बर नाम के अनाउंसमेंट के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @KreatelyMedia नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को लेकर लोग कई तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में गैजेट से ज्ञान तक, डिजिटल बाबा का युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का मिशन