ETV Bharat / state

खंडवा में पैसे डबल करने के नाम पर आदिवासी परिवार से लूट - नोट डबल

पैसे डबल करने के बहाने लोगों को बेवकूफ बनाने वाला गिरोह साड़ी बेचकर ठगी करता था. यह ठग एक नोट को डबल करके लोगों को बेवकूफ बनाते थे.

पीड़ित आदिवासी परिवार
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 12:37 PM IST

खंडवा। अक्सर आपने नोट डबल करने वाला ठगों को जादू दिखाते देखा होगा, इसी जादू के चक्कर में पड़कर एक आदिवासी परिवार ने खुद को लुटवा दिया. जादू दिखाकर ठगने वाले अपराधियों ने आदिवासी परिवार से 35 हजार और सोने के आभूषण की लूट कर चंपत हो गये. हालांकि फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है.

दरअसल पैसे डबल करने के बहाने लोगों को बेवकूफ बनाने वाला गिरोह साड़ी बेचकर ठगी करता था. इनका असली काम साड़ी बेचना था, यह ठग एक नोट को डबल करके लोगों को बेवकूफ बनाते थे. इनके जाल में महाराष्ट्र के धारणी का एक परिवार फंस गया. जिसके बाद मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर बसे धारणी के रहने वाले माविष्कर परिवार ने खंडवा के मोघट थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

स्टोरी पैकेज
undefined

उन्होंने बताया कि गांव में कपड़े बेचने आए कुछ लोग पैसे डबल करने का दावा कर उनसे हजारों रुपए ठग चुके हैं. उनके परिवार के कुछ लोग इन शातिर ठगों के लालच में आकर फंस गए हैं. फरियादी पवन माविष्कर ने बताया कि आरोपियों ने साड़ी बेचने के बहाने घर में घुसकर 50 के एक नोट को सादे कागज पर केमिकल लगाकर दो 50 के नोट बना दिए जिससे परिवार वाले लालच में आ गए फिर आरोपियों ने उन्हें ज्यादा पैसे डबल करने बहाना बनाकर सोने चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

खंडवा। अक्सर आपने नोट डबल करने वाला ठगों को जादू दिखाते देखा होगा, इसी जादू के चक्कर में पड़कर एक आदिवासी परिवार ने खुद को लुटवा दिया. जादू दिखाकर ठगने वाले अपराधियों ने आदिवासी परिवार से 35 हजार और सोने के आभूषण की लूट कर चंपत हो गये. हालांकि फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है.

दरअसल पैसे डबल करने के बहाने लोगों को बेवकूफ बनाने वाला गिरोह साड़ी बेचकर ठगी करता था. इनका असली काम साड़ी बेचना था, यह ठग एक नोट को डबल करके लोगों को बेवकूफ बनाते थे. इनके जाल में महाराष्ट्र के धारणी का एक परिवार फंस गया. जिसके बाद मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर बसे धारणी के रहने वाले माविष्कर परिवार ने खंडवा के मोघट थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

स्टोरी पैकेज
undefined

उन्होंने बताया कि गांव में कपड़े बेचने आए कुछ लोग पैसे डबल करने का दावा कर उनसे हजारों रुपए ठग चुके हैं. उनके परिवार के कुछ लोग इन शातिर ठगों के लालच में आकर फंस गए हैं. फरियादी पवन माविष्कर ने बताया कि आरोपियों ने साड़ी बेचने के बहाने घर में घुसकर 50 के एक नोट को सादे कागज पर केमिकल लगाकर दो 50 के नोट बना दिए जिससे परिवार वाले लालच में आ गए फिर आरोपियों ने उन्हें ज्यादा पैसे डबल करने बहाना बनाकर सोने चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

Intro:खंडवा - अक्सर आपने नोट डबल करने वाला जादू को देखा होगा। खंडवा में नोट डबल करने के नाम पर महाराष्ट्र के आदिवासी परिवार से ठगी करने का मामला सामने आया है। जादू दिखाकर ठगने वाले अपराधी ने आदिवासी से 35 हजार और सोने के आभूषण की लूट को अंजाम दिया। फ़रियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।


Body:दरअसल पैसे डबल करने के बहाने लोगों को बेवकूफ बनाने वाला गिरोह साड़ी बेचकर अपनी ठगी करता था। इनका असली काम साड़ी बेचना था। यह ठग एक नोट को डबल करके लोगों को बेवकूफ बनाते थे। इनके जाल में महाराष्ट्र के धारणी का एक परिवार फस गया। मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर बसे धारणी के रहने वाले माविष्कर परिवार ने खंडवा के मोघट थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव में कपड़े बेचने आए कुछ लोग पैसे डबल करने का दावा कर उनसे हजारों रुपए ठग चुके हैं उनके परिवार के कुछ लोग इन शातिर ठगों के लालच में आकर फस गए हैं। फरियादी पवन माविष्कर ने बताया कि आरोपियों ने साड़ी बेचने के बहाने घर में घुसकर 50 के एक नोट को सादे कागज पर केमिकल लगाकर दो 50 के नोट बना दिए जिससे परिवार वाले लालच में आ गए फिर आरोपियों ने उन्हें ज्यादा पैसे डबल करने बहाना बनाकर सोने चांदी के जेवर और 35 हजार रूपये का चूना लगा दिया। रुपयों पर शक तब हुआ जब आरोपियों ने परिवार वालों से और पैसे की डिमांड की । तब उन्हें खंडवा बुलाया तब शंका के आधार पुलिस को सूचना दी।


Conclusion:इधर खंडवा पुलिस को जानकारी मुझसे ही पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। खंडवा के सिटी एसपी प्रशांत मौका दम ने बताया की जानकारी मिलते ही फरियादी की मदद से आरोपियों के पास पहुंचे। उन्होंने फ़रियादी से कहा कि आरोपियों के पास पैसे लेकर जाए उनके पीछे पीछे पुलिस की एक टीम को भी लगा दिया। जैसे कि फरियादी पैसे डबल करवाने के लिए रुपयो से मिले तो आरोपियों ने फ़रियादी को मुंदी ग्राम बुलाया मुंदी से आरोपी फरियादी को जंगल की ओर ले गये और कहा कि वहां बाबा है जो पैसे डबल करेंगे। जैसे ही ठग फ़रियादी परिवार को जंगल की तरफ ले जाने लगा उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। सभी आरोपी सागर जिले के रहने वाले हैं और कपड़े बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इन्होंने और किन-किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।

byte - प्रशांत मुक़ादम , सीएसपी खंडवा ( byte ftp "thug" slug se )
byte - बालू , फ़रियादी
byte - पवन माविष्कर , फ़रियादी का बेटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.