खंडवा। अक्सर आपने नोट डबल करने वाला ठगों को जादू दिखाते देखा होगा, इसी जादू के चक्कर में पड़कर एक आदिवासी परिवार ने खुद को लुटवा दिया. जादू दिखाकर ठगने वाले अपराधियों ने आदिवासी परिवार से 35 हजार और सोने के आभूषण की लूट कर चंपत हो गये. हालांकि फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है.
दरअसल पैसे डबल करने के बहाने लोगों को बेवकूफ बनाने वाला गिरोह साड़ी बेचकर ठगी करता था. इनका असली काम साड़ी बेचना था, यह ठग एक नोट को डबल करके लोगों को बेवकूफ बनाते थे. इनके जाल में महाराष्ट्र के धारणी का एक परिवार फंस गया. जिसके बाद मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर बसे धारणी के रहने वाले माविष्कर परिवार ने खंडवा के मोघट थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि गांव में कपड़े बेचने आए कुछ लोग पैसे डबल करने का दावा कर उनसे हजारों रुपए ठग चुके हैं. उनके परिवार के कुछ लोग इन शातिर ठगों के लालच में आकर फंस गए हैं. फरियादी पवन माविष्कर ने बताया कि आरोपियों ने साड़ी बेचने के बहाने घर में घुसकर 50 के एक नोट को सादे कागज पर केमिकल लगाकर दो 50 के नोट बना दिए जिससे परिवार वाले लालच में आ गए फिर आरोपियों ने उन्हें ज्यादा पैसे डबल करने बहाना बनाकर सोने चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.