ETV Bharat / state

Khandwa Latest News: रौब झाड़ने के बजाय अपने पास से जमा किये BJP नेता ने लोगों के चालान, Video हुआ वायरल - खंडवा लेटेस्ट न्यूज

खंडवा में इन दिनों हेलमेट ना लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में जब कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया तो वहां भाजपा नेता सामने आए और जिनके पास पैसा नहीं था, उनका चालान भरा. अब भाजपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है. (Khandwa Latest News) (people challans for not wearing helmet)

people challans for not wearing helmet
खंडवा हेलमेट ना लगाने पर चालान
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 11:28 AM IST

खंडवा। पुलिस की चलानी कार्रवाई और उसमें जनप्रतिनिधि ना पहुंचे, ऐसे किस्से कम ही देखने को मिलते है. अक्सर किसी कार्यकर्ता या किसी अपने को रोकने पर जनप्रतिनिधि रौब दिखाने पहुंच जाते हैं और बिना कार्रवाई करवाए वाहन छुड़ाकर ले जाते हैं. लेकिन खंडवा में एक जनप्रतिनिधि का वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वो खुद उन आम लोगों के चालान जमा करते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें पुलिस कर्मियों ने रोका था. (Khandwa Latest News)

खंडवा भाजपा नेता ने भरा लोगों का चालान

प्रदेश में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जा रही है, खंडवा शहर में भी पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वालो के चालान काट रही है. जसवाड़ी रोड पर वन विभाग की नर्सरी के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान बनाये जा रहे थे, तभी वंहा भीड़ लगी देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे के पति मुकेश तनवे जो कि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हैं वे वहां रुक गए. तनवे ने बताया कि जब वे पास गए तो देखा कि कुछ कॉलेज के स्टूडेंट्स और अस्पताल जाने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोग खड़े हैं, उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं होने पर उन्हें रोका गया है. लेकिन उनके पास रुपये नहीं है, जिससे कि वे चालान की राशि 250 रुपये जमा कर सके. इसके बाद तनवे ने 6 लोगों के चालान के रुपये अपने पास से जमा किए. (people challans for not wearing helmet)

सिंगरौली पुलिस ने हेलमेट जागरूकता के लिए निकाली शहर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली

सभी करे नियमो का पालन: चालान भरने के बाद भाजपा नेता तनवे ने उपस्थित लोगों से कहा कि, नियमों का पालन सभी को करना है, हेलमेट सभी लोग लगाए. इसी के उन्होंने सभी से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील भी की. उन्होंने हेलमेट नहीं लगाने से दुर्घटना में होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया.

खंडवा। पुलिस की चलानी कार्रवाई और उसमें जनप्रतिनिधि ना पहुंचे, ऐसे किस्से कम ही देखने को मिलते है. अक्सर किसी कार्यकर्ता या किसी अपने को रोकने पर जनप्रतिनिधि रौब दिखाने पहुंच जाते हैं और बिना कार्रवाई करवाए वाहन छुड़ाकर ले जाते हैं. लेकिन खंडवा में एक जनप्रतिनिधि का वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वो खुद उन आम लोगों के चालान जमा करते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें पुलिस कर्मियों ने रोका था. (Khandwa Latest News)

खंडवा भाजपा नेता ने भरा लोगों का चालान

प्रदेश में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जा रही है, खंडवा शहर में भी पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वालो के चालान काट रही है. जसवाड़ी रोड पर वन विभाग की नर्सरी के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान बनाये जा रहे थे, तभी वंहा भीड़ लगी देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे के पति मुकेश तनवे जो कि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हैं वे वहां रुक गए. तनवे ने बताया कि जब वे पास गए तो देखा कि कुछ कॉलेज के स्टूडेंट्स और अस्पताल जाने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोग खड़े हैं, उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं होने पर उन्हें रोका गया है. लेकिन उनके पास रुपये नहीं है, जिससे कि वे चालान की राशि 250 रुपये जमा कर सके. इसके बाद तनवे ने 6 लोगों के चालान के रुपये अपने पास से जमा किए. (people challans for not wearing helmet)

सिंगरौली पुलिस ने हेलमेट जागरूकता के लिए निकाली शहर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली

सभी करे नियमो का पालन: चालान भरने के बाद भाजपा नेता तनवे ने उपस्थित लोगों से कहा कि, नियमों का पालन सभी को करना है, हेलमेट सभी लोग लगाए. इसी के उन्होंने सभी से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील भी की. उन्होंने हेलमेट नहीं लगाने से दुर्घटना में होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.