ETV Bharat / state

कोरोना काल में पढ़ाई का अनूठा तरीका, टीचर का नवाचार बना मिसाल

कोरोना काल में मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लास के आदेश जारी किए. लेकिन छोटे-छोटे गांवों में बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास करने का कोई साधन ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में खंडवा जिले के छोटे से गांव मिनावा माल में एक शिक्षक मुहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. साथ ही बच्चों की शिक्षा को लेकर टीचर ने कई अनूठे प्रयास किए हैं जो अब मिसाल बन चुके हैं.

innovation-for-studies-in-corona-period
कोरोना काल में पढ़ाई का अनूठा तरीका
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:59 PM IST

खंडवा। कोरोना काल के चलते मध्य प्रदेश में पिछले 8 महीने से स्कूल बंद है. वहीं स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल खोलने के आदेश अभी तक जारी नहीं किए हुए हैं. लेकिन विभाग की तरफ से स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन और हमारा घर हमारा विद्यालय के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने के निर्देश जरुर दिए गए है.

शिक्षक का नवाचार बना मिसाल

जहां एक ओर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हर बच्चे के पास एंड्रॉइड मोबाईल नहीं है. ऐसे में जिले के छोटे से गांव में प्राथमिक शिक्षक के तौर पर कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षक जगदीश गौर ने शिक्षा विभाग के इस निर्देश के बाद गांव के विभिन्न मुहल्लों में जाकर बच्चों को अलग अंदाज में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बच्चों के लिए खुद के खर्च से कई नवाचार भी किए हैं. ये नवाचार मिसाल बन गए है. शिक्षक जगदीश गौर को जिले में नवाचारी शिक्षक के नाम से जाना जाता है.

khandwa
चलित पुस्तकालय अनूठा नवाचार

कोरोना काल में मुहल्ला क्लास का नवाचार

खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर जिले के बलड़ी ब्लॉक के छोटे से गांव मिनावा में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को उनके घर और मुहल्लों में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक कुल 3 घंटे तक जगदीश गौर बच्चों को पढ़ाई कराते हैं.

khandwa
कोरोना काल में पढ़ाई का अनूठा तरीका

चलित पुस्तकालय का अनूठा नवाचार

शिक्षक जगदीश गौर ने खंडवा के स्कूलों में बच्चों के लिए एक चलित पुस्तकालय बनाया है. यह पुस्तकालय उन्होंने स्वयं के खर्च से बनाया है ताकि बच्चों को समुचित लाभ मिले और वो पिछड़े नहीं. उन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन पुस्तकालय स्वयं के खर्च से बनाए हैं. प्रत्येक पुस्तकालय में 40-40 पुस्तकों के सेट बनाए गए हैं और इस पुस्कालय को मुहल्ला कक्षाओं में स्थापित किया गया है.

khandwa
शिक्षक के नवाचार बने मिसाल

पुस्तकालय के साथ रेडियो भी

प्रत्येक छात्र अपने-अपने मुहल्लों की कक्षा में उपस्थित होकर अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें पढ़ते हैं. इन पुस्तकालयों में ज्ञानवर्धक कहानी, कविता, पहेलियां, महापुरुषों की जीवनी, प्रेरक प्रसंग, बाल गीत, राष्ट्रीय गीत, जातक कथाएं, नैतिक शिक्षा सबंधी पुस्तकें हैं. शिक्षक जगदीश गौर ने कोरोना संक्रमण काल की शुरूआत से ही बच्चों को मास्क वितरण भी किया और इसे लगाकर शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता पिता को रेडियो भी दिया है. जिसके माध्यम से बच्चे रेडियो पर आने वाले शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को सुन सकें. ये कोशिश एक ऐसे समाज का भविष्य बनाने की है जो मुफलिसी के चलते सुविधाओं से महरुम हैं. मगर अब ये वक्त भी बदल रहा है और ये बच्चे भी. एक शिक्षक की कोशिश से ये आगे बढ़ रहे हैं.

khandwa
कोरोना काल में मोहल्ला क्लास

खंडवा। कोरोना काल के चलते मध्य प्रदेश में पिछले 8 महीने से स्कूल बंद है. वहीं स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल खोलने के आदेश अभी तक जारी नहीं किए हुए हैं. लेकिन विभाग की तरफ से स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन और हमारा घर हमारा विद्यालय के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने के निर्देश जरुर दिए गए है.

शिक्षक का नवाचार बना मिसाल

जहां एक ओर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हर बच्चे के पास एंड्रॉइड मोबाईल नहीं है. ऐसे में जिले के छोटे से गांव में प्राथमिक शिक्षक के तौर पर कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षक जगदीश गौर ने शिक्षा विभाग के इस निर्देश के बाद गांव के विभिन्न मुहल्लों में जाकर बच्चों को अलग अंदाज में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बच्चों के लिए खुद के खर्च से कई नवाचार भी किए हैं. ये नवाचार मिसाल बन गए है. शिक्षक जगदीश गौर को जिले में नवाचारी शिक्षक के नाम से जाना जाता है.

khandwa
चलित पुस्तकालय अनूठा नवाचार

कोरोना काल में मुहल्ला क्लास का नवाचार

खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर जिले के बलड़ी ब्लॉक के छोटे से गांव मिनावा में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को उनके घर और मुहल्लों में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक कुल 3 घंटे तक जगदीश गौर बच्चों को पढ़ाई कराते हैं.

khandwa
कोरोना काल में पढ़ाई का अनूठा तरीका

चलित पुस्तकालय का अनूठा नवाचार

शिक्षक जगदीश गौर ने खंडवा के स्कूलों में बच्चों के लिए एक चलित पुस्तकालय बनाया है. यह पुस्तकालय उन्होंने स्वयं के खर्च से बनाया है ताकि बच्चों को समुचित लाभ मिले और वो पिछड़े नहीं. उन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन पुस्तकालय स्वयं के खर्च से बनाए हैं. प्रत्येक पुस्तकालय में 40-40 पुस्तकों के सेट बनाए गए हैं और इस पुस्कालय को मुहल्ला कक्षाओं में स्थापित किया गया है.

khandwa
शिक्षक के नवाचार बने मिसाल

पुस्तकालय के साथ रेडियो भी

प्रत्येक छात्र अपने-अपने मुहल्लों की कक्षा में उपस्थित होकर अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें पढ़ते हैं. इन पुस्तकालयों में ज्ञानवर्धक कहानी, कविता, पहेलियां, महापुरुषों की जीवनी, प्रेरक प्रसंग, बाल गीत, राष्ट्रीय गीत, जातक कथाएं, नैतिक शिक्षा सबंधी पुस्तकें हैं. शिक्षक जगदीश गौर ने कोरोना संक्रमण काल की शुरूआत से ही बच्चों को मास्क वितरण भी किया और इसे लगाकर शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता पिता को रेडियो भी दिया है. जिसके माध्यम से बच्चे रेडियो पर आने वाले शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को सुन सकें. ये कोशिश एक ऐसे समाज का भविष्य बनाने की है जो मुफलिसी के चलते सुविधाओं से महरुम हैं. मगर अब ये वक्त भी बदल रहा है और ये बच्चे भी. एक शिक्षक की कोशिश से ये आगे बढ़ रहे हैं.

khandwa
कोरोना काल में मोहल्ला क्लास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.