खंडवा। शराब के नशे में धुत एक महिला पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में खंडवा के निरीक्षक राहुल देवलिया को बर्खास्त कर दिया गया है. इंदौर रेंज के आईजी विवेक शर्मा ने रक्षित निरीक्षक की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है.
शनिवार रात उक्त निरीक्षक शराब के नशे में एक महिला सूबेदार और महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत पर उसे सस्पेंड कर दिया गया था. खंडवा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा को इस मामले की जांच सौंपी गई थी, जिसके बाद जांच में शिकायत सही पाई गई.
जांच रिपोर्ट के आधार पर इंदौर रेंज के महानिरीक्षक विवेक शर्मा ने निरीक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने घटना के समय पुलिस लाइन में मौजूद 7 महिला पुलिसकर्मियों और पुरुष पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में बयान लिए थे, साथ ही अन्य तमाम पहलुओं पर भी जांच की गई. इस जांच में रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया पर लगा आरोप पूरी तरह सही पाया गया. जिसके बाद से ही राहुल देवलिया फरार है.