ETV Bharat / state

भिंड ही नहीं प्रदेश में और भी हैं जर्जर जेल, मरम्मत के लिए प्रशासन को कई बार लिखे पत्र, शायद हादसे का है इंतजार - शहीद जननायक टंट्या भील जेल

मध्य प्रदेश में कई जिला जेल ऐसी है जो 150 साल पुरानी है. जेल पुरानी होने के कारण इनकी दीवारें जर्जर हो चुकी है. खंडवा जिले में शहीद जननायक टंट्या भील जेल 148 साल पुरानी है. इस जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी बंद है. जेल की हालत भी जर्जर हो चुकी है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Madhya Pradesh's dilapidated jail
मध्य प्रदेश की जर्जर जेल
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:03 PM IST

भोपाल/खंडवा। भिंड जिले में शनिवार को जेल की जर्जर दीवार गिर गई. दीवार गिरने से 21 से ज्यादा कैदी जख्मी हो गए. सिर्फ भिंड ही नहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसी ही पुरानी जेल है जो अंग्रेजों के जमाने की है. यह जेल पूरी तरह से जर्जर भी हो चुकी है. बारिश के मौसम में इनके गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इन जेलों में बंद कैदियों की संख्या भी क्षमता से अधिक है. जेलों की मरम्मत के लिए प्राशासन को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन प्रशासन इन जेलों की मरम्मत के लिए शायद भिंड जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है.

भिंड में जेल की दीवार गिरने का सीसीटीवी फुटेज

प्रदेश में कितने जेल, कितने कैदी

मध्य प्रदेश में कुल 131 जेल हैं. जिनमें 11 सेंट्रल जेल, 41 जिला जेल और 73 उपजेल समेत 6 खुली जेल हैं. प्रदेश की जेलों में कैदियों को रखने की क्षमता कुल 28 हजार 718 है, लेकिन स्थिति यह है कि इन जेलों में 44 हजार 603 कैदी हैं. इस तरह प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज्यादा 15 हजार 885 कैदी बंद हैं. यदि भिंड जैसे हादसे को रोकने के लिए जेल प्रबंधन के पास कोई प्लान नहीं है.

148 साल पुरानी जेल में बंद है क्षमता से ज्यादा कैदी

खंडवा में अंग्रेजों के जमाने की 1873 में बनी शहीद जननायक टंट्या भील जेल की हालत खराब है. करीब 148 साल पुरानी इस जेल में क्षमता से दुगनी संख्या में कैदियों को रखा जा रहा है. जेल की क्षमता केवल 208 कैदियों की है, लेकिन मौजूदा स्थिति में यहां 550 से अधिक कैदी हैं. एक और जहां कैदियों की संख्या अधिक है, वहीं दुसरी तरफ जेल के अंदर के भवन की स्थिति काफी अच्छी नहीं है. भवन की मरम्मत के लिए जेल प्रशासन ने मुख्यालय और पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है.

Shaheed Jannayak Tantya Bhil Jail
शहीद जननायक टंट्या भील जेल

भिंड उपजेल हादसा: पहले चरण में 70 कैदी ग्वालियर सेंट्रल जेल शिफ्ट, 234 कैदियों को शिफ्ट करना बड़ी चुनौती

मरम्मत कार्य के लिए लिखा पत्र

प्रभारी जेल अधिक्षक ललित दीक्षित का कहना है कि जेल प्रशासन ने भवन की वास्तविक स्थिति से जेल मुख्यालय को अवगत कराया है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी पत्र लिखा. जिसमें बैरक और दिवारों की मरम्मत के लिए कहा गया है.

Singrauli District Jail
सिंगरौली जिला जेल

प्रदेश में कई जेल है सुरक्षित

सिंगरौली जिला जेल अधीक्षक प्रभांशु चतुर्वेदी ने बताया कि जेल की पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. जेल के कुछ हिस्से में दरारें जरूर पड़ी थी, जिन्हें 4 महीने पहले ही पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त करवा दिया. सिंगरौली जेल की शुरुआत 2002 में की गई थी. जिसके बाद से जेल सुचारू रूप से चालू है. यह बिल्डिंग करीब 25 साल पुरानी है. यही वजह है कि बिल्डिंग अभी तक सुरक्षित है.

प्रभांशु चतुर्वेदी, जेल अधीक्षक सिंगरौली

कोरोना काल में सरकार ने अस्थाई जेलों का लिया सहारा

कोरोना काल में राजधानी भोपाल में जेल पहाडी स्थित पुरानी जेल को अस्थाई जेल बनाया था. इस जेल में प्रशासन ने क्वारेंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए थे. जेल पुरानी होने के कारण कमजोर है. इस जेल में प्रशासन ने कैदियों को रखने की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन जेल की जर्जर हालत से भिंड जैसी घटना का डर बना रहता है.

5000 कैदियों की फिर बढ़ी पैरोल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फैसला

कोरोना काल में कैदियों को दूसरे जिले भेजा

कोरोना काल में जेल विभाग ने जेल में संक्रमण को रोकने के लिए एक जिले के कैदियों को दूसरे जिले की जेल में भेज दिया था. इस कारण उन जेलों में भी कैदी बढ़ गए थे जो जर्जर है. खंडवा की 148 साल पुरानी जेल में पड़ोसी जिले बुरहानपुर से कैदियों को भेजा गया था. जिससे खंडवा जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है. इस तरह से मध्य प्रदेश की कई जेल में एसी स्थिति है.

5000 कैदियों की फिर बढ़ी पैरोल

कोरोना काल में जेलों में कैदियों की संख्या को कम करने के लिए जेल विभाग ने 29 जुलाई को 5000 कैदियों की पेरोल बढ़ा दी थी.

भोपाल/खंडवा। भिंड जिले में शनिवार को जेल की जर्जर दीवार गिर गई. दीवार गिरने से 21 से ज्यादा कैदी जख्मी हो गए. सिर्फ भिंड ही नहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसी ही पुरानी जेल है जो अंग्रेजों के जमाने की है. यह जेल पूरी तरह से जर्जर भी हो चुकी है. बारिश के मौसम में इनके गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इन जेलों में बंद कैदियों की संख्या भी क्षमता से अधिक है. जेलों की मरम्मत के लिए प्राशासन को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन प्रशासन इन जेलों की मरम्मत के लिए शायद भिंड जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है.

भिंड में जेल की दीवार गिरने का सीसीटीवी फुटेज

प्रदेश में कितने जेल, कितने कैदी

मध्य प्रदेश में कुल 131 जेल हैं. जिनमें 11 सेंट्रल जेल, 41 जिला जेल और 73 उपजेल समेत 6 खुली जेल हैं. प्रदेश की जेलों में कैदियों को रखने की क्षमता कुल 28 हजार 718 है, लेकिन स्थिति यह है कि इन जेलों में 44 हजार 603 कैदी हैं. इस तरह प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज्यादा 15 हजार 885 कैदी बंद हैं. यदि भिंड जैसे हादसे को रोकने के लिए जेल प्रबंधन के पास कोई प्लान नहीं है.

148 साल पुरानी जेल में बंद है क्षमता से ज्यादा कैदी

खंडवा में अंग्रेजों के जमाने की 1873 में बनी शहीद जननायक टंट्या भील जेल की हालत खराब है. करीब 148 साल पुरानी इस जेल में क्षमता से दुगनी संख्या में कैदियों को रखा जा रहा है. जेल की क्षमता केवल 208 कैदियों की है, लेकिन मौजूदा स्थिति में यहां 550 से अधिक कैदी हैं. एक और जहां कैदियों की संख्या अधिक है, वहीं दुसरी तरफ जेल के अंदर के भवन की स्थिति काफी अच्छी नहीं है. भवन की मरम्मत के लिए जेल प्रशासन ने मुख्यालय और पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है.

Shaheed Jannayak Tantya Bhil Jail
शहीद जननायक टंट्या भील जेल

भिंड उपजेल हादसा: पहले चरण में 70 कैदी ग्वालियर सेंट्रल जेल शिफ्ट, 234 कैदियों को शिफ्ट करना बड़ी चुनौती

मरम्मत कार्य के लिए लिखा पत्र

प्रभारी जेल अधिक्षक ललित दीक्षित का कहना है कि जेल प्रशासन ने भवन की वास्तविक स्थिति से जेल मुख्यालय को अवगत कराया है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी पत्र लिखा. जिसमें बैरक और दिवारों की मरम्मत के लिए कहा गया है.

Singrauli District Jail
सिंगरौली जिला जेल

प्रदेश में कई जेल है सुरक्षित

सिंगरौली जिला जेल अधीक्षक प्रभांशु चतुर्वेदी ने बताया कि जेल की पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. जेल के कुछ हिस्से में दरारें जरूर पड़ी थी, जिन्हें 4 महीने पहले ही पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त करवा दिया. सिंगरौली जेल की शुरुआत 2002 में की गई थी. जिसके बाद से जेल सुचारू रूप से चालू है. यह बिल्डिंग करीब 25 साल पुरानी है. यही वजह है कि बिल्डिंग अभी तक सुरक्षित है.

प्रभांशु चतुर्वेदी, जेल अधीक्षक सिंगरौली

कोरोना काल में सरकार ने अस्थाई जेलों का लिया सहारा

कोरोना काल में राजधानी भोपाल में जेल पहाडी स्थित पुरानी जेल को अस्थाई जेल बनाया था. इस जेल में प्रशासन ने क्वारेंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाए थे. जेल पुरानी होने के कारण कमजोर है. इस जेल में प्रशासन ने कैदियों को रखने की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन जेल की जर्जर हालत से भिंड जैसी घटना का डर बना रहता है.

5000 कैदियों की फिर बढ़ी पैरोल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फैसला

कोरोना काल में कैदियों को दूसरे जिले भेजा

कोरोना काल में जेल विभाग ने जेल में संक्रमण को रोकने के लिए एक जिले के कैदियों को दूसरे जिले की जेल में भेज दिया था. इस कारण उन जेलों में भी कैदी बढ़ गए थे जो जर्जर है. खंडवा की 148 साल पुरानी जेल में पड़ोसी जिले बुरहानपुर से कैदियों को भेजा गया था. जिससे खंडवा जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है. इस तरह से मध्य प्रदेश की कई जेल में एसी स्थिति है.

5000 कैदियों की फिर बढ़ी पैरोल

कोरोना काल में जेलों में कैदियों की संख्या को कम करने के लिए जेल विभाग ने 29 जुलाई को 5000 कैदियों की पेरोल बढ़ा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.