खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर बनाई गई एक प्रोजेक्ट फिल्म को भी देखा. सीएम शिवराज ने ओंकारेश्वर बांध के बैक वाॉटर में बन रहे सोलर पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस मौके पर उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ पर पौधारोपण किया.
ओंकारेश्वर के संतों से मिले सीएम शिवराज: शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एनएचडीसी के रेस्टाहाउस में ओंकारेश्वर के संतों से मिले. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि "दुनिया में जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान अगर कहीं है तो आदिगुरु शंकराचार्य के अद्वैतवाद के सिद्धांत में है. दुनिया को शाश्वत शांति का संदेश ओंकारेश्वर से देने के लिए यहां शंकराचार्य प्रकल्प के अंतर्गत उनकी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है."
CM शिवराज ने शादी की वर्षगांठ पर पौधारोपण किया: ओंकारेश्वर में न केवल आदि गुरु शंकराचार्य का स्मारक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दुनिया को एकजुट करने के लिए उनके जीवन दर्शन और अद्वैतवाद के सिद्धांत के लिए शिक्षा केंद्र और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान बनाया जाएगा. यहां वन विहार, नौकाविहार और लेजर के माध्यम से भारतीय धर्म संस्कृति और शिक्षा को दर्शाने वाले चित्रण प्रस्तुत किए जाएंगे. सीएम शिवराज ने अधिकारियों से चर्चा कर निर्माण कार्य को लेकर जानकारी ली. उन्होंने निर्धारित समय में निर्माण कार्य संपन्न कराने की बात कही. सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ पर पौधारोपण किया.
ये भी खबरें पढ़े... |
मां नर्मदा की सीएम ने की पूजा: एनएसडीसी के भव्य ऑडिर्टोरियम में साधु संतों के साथ सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन पर आधारित प्रमुख संस्करण के साथ बन रही प्रतिमा को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा. इस दौरान उन्होंने आदि शंकराचार्य के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और पत्रकारों से चर्चा की. सीएम शिवराज ने सप्तनिक मां नर्मदा के साथ ही भगवान भोलेनाथ की भी पूजा अर्चना की.