खंडवा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक धरना दिया. बैंकों के निजीकरण के विरोध में नगर निगम कार्यलाय के सामने धरना दिया गया. बैंककर्मियों ने चेतावनी दी है, कि बैंकों के निजीकरण के एजेंडे को रोका नहीं गया, तो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की जाएगी.
बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो घंटे धरना
शनिवार को नगर निगम कार्यालय के सामने सुबह करीब 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बैंककर्मी हड़ताल पर बैठे रहे. बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया, कि छह दिनों से अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. आज आखिरी दिन धरना दिया गया है.
फंसे हुए कर्ज से निपटने के लिए बैंकों को अपनानी होगी बेहतर रणनीति
धरना देने वाले बैंक कर्मचारी संतोष शर्मा का कहना है, कि बैंक का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. अभी सिर्फ धरना दे रहे हैं . इसके बाद भी सरकार नहीं संभली, तो क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा. कर्मचारियों ने अनिश्चित काल के लिए बैंकों काे बंद करने की भी चेतावनी दी.