खंडवा। तीर्थनगरी को कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल गई है. बाजार और दुकानें भी खुल गई हैं, लेकिन अभी बाहरी श्रद्धालुओं का ओेंकारेश्वर मंदिर में प्रवेश और नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध जारी है.
पुनासा एसडीएम सीए सोलंकी ने बताया कि खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मांधाता विधानसभा के लिए कोरोना कर्फ्यू में राहत दी है. अभी बाहरी श्रद्धालुओं को नगर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. मंदिर में प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा. एसडीएम ने लोगों से अभी ओंकारेश्वर में दर्शन करने नहीं आने की अपील की है. एक साथ भीड़ बढ़ने पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए प्रतिबंध रखा गया है. ओंकारेश्वर में 11 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. किसी भी व्यक्ति को न तो मंदिर में जाने की अनुमति है और न ही नर्मदा स्नान करने की अनुमति है. इसकी वजह से तीर्थनगरी में कोरोना अपने पैर नहीं पसार सका है.
डिप्रेशन का शिकार हुआ कोरोना संक्रमित युवक, अस्पताल से लगाई छलांग
कोरोना की पहली लहर के दौरान भी ओंकारेश्वर में पिछले साल 20 मार्च से 16 मार्च तक मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध था. बार-बार प्रतिबंध से ओंकारेश्वर की 20 हजार की जनसंख्या को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर श्रद्धालुओं से ही उनका व्यापार व्यवसाय रोजगार चलता है. 500 से अधिक पंडित पुजारी पूजा पाठ करके अपने परिवारों का पोषण करते हैं.