खंडवा: जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक पाए गए थे. जिनमें से पहले और दूसरे चरण में जो मरीज थे उनका डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में इलाज चल रहा था. आज दोपहर में लगातार दूसरी बार इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. डॉक्टरों ने इन्हें पूरे सम्मान के साथ तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया और अस्पताल से छुट्टी दे दी. साथ ही इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से कुछ सामान भी दिया है, जिसका उपयोग वे अपने घर में आइसोलेट रहते हुए करेंगे. 14 दिन तक यह लोग अपने घरों में रहेंगे और किसी भी तरह अपने फैमिली मेंबर और परिचितों के संपर्क में नहीं रहेंगे. 14 दिन बाद इनकी एक और जांच होगी इसके बाद पूरी आजादी के साथ समाज में घुल मिल पाएंगे.
कोरोना संक्रमित 32 मरीजों में से 8 ने जीती कोरोना से जंग
जिले के लिए आज खुशी की खबर आई है जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 32 कोरोना वायरस मरीजों में से 8 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
खंडवा: जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक पाए गए थे. जिनमें से पहले और दूसरे चरण में जो मरीज थे उनका डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में इलाज चल रहा था. आज दोपहर में लगातार दूसरी बार इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. डॉक्टरों ने इन्हें पूरे सम्मान के साथ तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया और अस्पताल से छुट्टी दे दी. साथ ही इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से कुछ सामान भी दिया है, जिसका उपयोग वे अपने घर में आइसोलेट रहते हुए करेंगे. 14 दिन तक यह लोग अपने घरों में रहेंगे और किसी भी तरह अपने फैमिली मेंबर और परिचितों के संपर्क में नहीं रहेंगे. 14 दिन बाद इनकी एक और जांच होगी इसके बाद पूरी आजादी के साथ समाज में घुल मिल पाएंगे.