खंडवा। शहर में एक बार फिर कोरोना बम फटा है. इस बार एक दिन कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इंदौर में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिसके चलते पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति बन गई है. प्रशासन से लेकर आम जनता सभी सहमे हुए हैं. सिंधी कॉलोनी में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं घासपुरा में करीब इतनी संख्या है. बाकि सराफा बाजार, कहारवाड़ी, बड़ाबम, रामकृष्णगंज क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सभी को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया हैं. वहीं इंदौर में भर्ती एक मरीज की आज मौत हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक खंडवा जिले के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर और भोपाल में अपना इलाज करा रहे हैं. लेकिन प्रशासन इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं कर रहा हैं.
बता दें कि खंडवा जिले में अब तक कोरोना के 79 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से एक्टिव मामले 35 हैं. जबकि 34 मरीज कोरोना से मुक्त होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 8 पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है.
शहर में कुल 1657 सैंपल जांच के लिए भेजे चुके हैं. जिनमें से एक 1137 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि उसके द्वारा सही दिशा में उठाए गए कदमों का ही परिणाम है कि कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, जिससे पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.