कटनी। जिला अस्पताल से उमरिया जिले के मानपुर तहसील की एक गर्भवती महिला की डिलिवरी के बाद मौत का मामला सामने आया है. दरअसल उमरिया जिला चिकित्सालय में महिला ने शिशु को जन्म दिया और हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है.
ये था पूरा मामला
पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर के कछावा गांव का है, जहां उपेंद्र अपनी पत्नी अनुजा पटेल को डिलिवरी कराने मानपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे था, जहां पर उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं अस्पताल के स्टाफ डॉक्टरों ने बताया कि शिशु तो ठीक है पर महिला की हालत खराब है. जिसके चलते उसे उमरिया सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने ब्लीडिंग रोकने के उसका इलाज किया पर हालत में सुधार नहीं होने के चलते उसे कटनी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मृतक महिला के परिवार वालों का आरोप है कि महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर हैं , जिन्होंने सही इलाज नहीं किया और ना ही इलाज की जानकारी दी. बहराल मृतका का नवजात शिशु गृह कटनी में भर्ती है ,जो कि स्वस्थ्य बताया जा रहा है.