कटनी। पड़ोसी जिला पन्ना के ग्राम मालघन में एक वृद्ध पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान वृद्ध को बचाने आए परिजनों पर भी बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें महिला और एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों घायलों को जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि, वृद्ध घर से किसी काम के लिए बाहर निकला था. इस दौरान बाघ ने हमला कर दिया. वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर परिजन बचाने के लिए दौड़े, तो बाघ ने उन पर भी हमला कर दिया. जिसमें महिला और बच्चा घायल हो गए. तीनों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों को इलाज चल रहा है. फिलहाल तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.