कटनी। देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घर जा रहे प्रवासियों को शहर के कुछ समाजसेवी नि:स्वार्थ भाव से खाना खिला रहे हैं. हजारों की तादाद में गुजरने वाले मजदूरों को भी भरपेट नि:शुल्क खाना खाकर काफी राहत मिल रही है.
शहर से गुजरने वाले एनएच 7 से प्रतिदिन हजारों प्रवासी विभिन्न साधनों से गुजर रहे हैं. कोई पैदल जा रहा है, कोई ऑटो से तो कोई ट्रक से तो कोई बस में सवार होकर अपने घर वापस जा रहा है. बड़ी संख्या मे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को यहां से गुजरता देख इनका पेट भरने के लिये शहर की कुछ समाजसेवी संस्थाए आगे आई हैं, ताकि कोई भूखा न रहे.
महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे इन प्रवासियों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के हैं. ये लंबी दूरी तय करके आ रहे हैं और इनके सामने सबसे बड़ी समस्या भोजन की है. सैकड़ों किलोमीटर के सफर में भूख से व्याकुल प्रवासियों को खाना मिलने से इनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. ऐसे में शहर की समाजसेवी संस्थाओं का यह कदम बेहद सराहनीय है.