ETV Bharat / state

हरे माधव सत्संग समिति के सेवाधारियों ने वार्डों में किया सेनिटाइजर का छिड़काव - सतगुरु बाबा ईश्वर शाह

कटनी में लॉकडाउन के बीच सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के हरे माधव सत्संग समिति के लोग माधव नगर के वार्ड में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. माधव नगर टीआई संजय दुबे ने बताया कि हरे माधव सत्संग के लोग पूरे माधव नगर के वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़ाकाव करने के लिए खुद के वाहनों से निकल पड़े हैं.

Service holders of Hare Madhav Satsang sprinkled sanitizer in wards in Katni
हरे माधव सत्संग के सेवा धारियों ने वार्डों में किया सेनिटाइजर का छिड़काव
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:04 PM IST

कटनी। लॉकडाउन में सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के हरे माधव सत्संग समिति के लोग माधव नगर के वार्ड में सेनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए खुद के वाहन से निकल पड़े हैं. इतना ही नहीं समिति के लोग रोजाना गरीब तबके के लोगों को खाना भी खिला रहे हैं. इसके पूर्व हरे माधव समिति के लोगों ने 13 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई थी, साथ ही पुलिस प्रशासन को 10 हजार मास्क और सेनिटाइजर भी दिए थे.

माधव नगर टीआई संजय दुबे ने बताया कि हरे माधव सत्संग के लोग पूरे माधव नगर के वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़ाकाव करने के लिए खुद के वाहनों से निकल पड़े हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सेनिटाइजर होने से वायरस का प्रकोप आने से पहले ही भाग जाएगा. इस नेक काम से लोगों को राहत मिलेगी.

टीआई संजय दुबे ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहे खुद स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें. ताकि साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ा जा सके.

कटनी। लॉकडाउन में सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के हरे माधव सत्संग समिति के लोग माधव नगर के वार्ड में सेनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए खुद के वाहन से निकल पड़े हैं. इतना ही नहीं समिति के लोग रोजाना गरीब तबके के लोगों को खाना भी खिला रहे हैं. इसके पूर्व हरे माधव समिति के लोगों ने 13 लाख रूपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई थी, साथ ही पुलिस प्रशासन को 10 हजार मास्क और सेनिटाइजर भी दिए थे.

माधव नगर टीआई संजय दुबे ने बताया कि हरे माधव सत्संग के लोग पूरे माधव नगर के वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़ाकाव करने के लिए खुद के वाहनों से निकल पड़े हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सेनिटाइजर होने से वायरस का प्रकोप आने से पहले ही भाग जाएगा. इस नेक काम से लोगों को राहत मिलेगी.

टीआई संजय दुबे ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहे खुद स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें. ताकि साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.