ETV Bharat / state

लोगों की जीना मुश्किल: हवा में घुल रहा 'जहर'

बीना से बिलासपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें चौदह किलोमीटर का ब्रिज बनाया जा रहा है. लेकिन शहर के बीचों बीच मुड़वारा स्टेशन के नजदीक हो रहे इस काम से लोंगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Pollution due to railway work
रेलवे के काम से हो रहा प्रदूषण
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 12:49 PM IST

कटनी। बीना से बिलासपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें चौदह किलोमीटर का ब्रिज बनाया जा रहा है. लेकिन शहर के बीचों बीच मुड़वारा स्टेशन के नजदीक हो रहे इस काम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसका ठेका एलएनटी कंपनी को मिला है.

रहवासियों को हो रही परेशानी
रात भर क्रेशर मिक्सर चलने से प्रदूषण फैल रहा

स्थानीय लोगो का आरोप है कि "निर्माण कार्य के लिए एल एन टी ने बस्ती के नजदीक बड़ी बड़ी मशीनें लगाई हुई है. पार्षद राजेश जाटव ने बताया कि सीमेंट और धूल से बस्ती वालो का जीना हराम हो गया है. रात-रात भर क्रेशर मिक्सर चलने से जहाँ प्रदूषण फैल रहा है. वही सीमेंट व डस्ट उड़ने से क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोंगो में आक्रोश पनप रहा है. "

भोपाल BJP दफ्तर में महिलाओं से 'गंदी बात', बुजुर्ग पदाधिकारी पर लगे आरोप

पूर्व पार्षद ने कहा "ऐसी मशीनें लगाने की अनुमति किसने दी"

पूर्व पार्षद का कहना है कि "कोरोना संक्रमण के बावजूद भरी बस्ती के करीब ऐसी मशीनों को लगाने की मंजूरी किसने दी है. जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है." लोगो का कहना है कि "तीसरी लाइन का काम लंबे समय तक चलना है और ऐसे में बस्ती निवासियों को लंबे समय तक परेशानी उठानी पड़ेगी." दूसरी ओर प्रदुषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा का कहना है कि "हम इस मामले में जांच करके नोटिस जारी करेंगे."

कटनी। बीना से बिलासपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें चौदह किलोमीटर का ब्रिज बनाया जा रहा है. लेकिन शहर के बीचों बीच मुड़वारा स्टेशन के नजदीक हो रहे इस काम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसका ठेका एलएनटी कंपनी को मिला है.

रहवासियों को हो रही परेशानी
रात भर क्रेशर मिक्सर चलने से प्रदूषण फैल रहा

स्थानीय लोगो का आरोप है कि "निर्माण कार्य के लिए एल एन टी ने बस्ती के नजदीक बड़ी बड़ी मशीनें लगाई हुई है. पार्षद राजेश जाटव ने बताया कि सीमेंट और धूल से बस्ती वालो का जीना हराम हो गया है. रात-रात भर क्रेशर मिक्सर चलने से जहाँ प्रदूषण फैल रहा है. वही सीमेंट व डस्ट उड़ने से क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोंगो में आक्रोश पनप रहा है. "

भोपाल BJP दफ्तर में महिलाओं से 'गंदी बात', बुजुर्ग पदाधिकारी पर लगे आरोप

पूर्व पार्षद ने कहा "ऐसी मशीनें लगाने की अनुमति किसने दी"

पूर्व पार्षद का कहना है कि "कोरोना संक्रमण के बावजूद भरी बस्ती के करीब ऐसी मशीनों को लगाने की मंजूरी किसने दी है. जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है." लोगो का कहना है कि "तीसरी लाइन का काम लंबे समय तक चलना है और ऐसे में बस्ती निवासियों को लंबे समय तक परेशानी उठानी पड़ेगी." दूसरी ओर प्रदुषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा का कहना है कि "हम इस मामले में जांच करके नोटिस जारी करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.