कटनी। जिले में कोरोना संक्रमित एक नया पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पॉजिटिव मरीज उमरिया पान में मुंबई से काम करके दो दिन पहले लौटा था. जिसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जो कोरोना पॉजिटिव आया है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है. इससे पहले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज कटनी शहर में एक ही परिवार के आए थे. अब कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है. जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है.
सीएमएचओ डॉक्टर एसके निगम ने बताया कि जिले में दो दिन पहले 7 ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. इन्हीं में से उमरिया पान में रहने वाला एक व्यक्ति का ब्लड सैंपल भी भेजा गया था. जो मुंबई से काम करके लौटा है. जिसका ब्लड सैंपल पॉजिटिव आया है. जिसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.बाकी 6 सैंपल नेगेटिव आए हैं.
सीएमएचओ ने चिंता जताते हुए कहा कि कटनी जिले में बाहर से आ रहे श्रमिकों से सबसे ज्यादा खतरा है. क्योंकि जो भी मरीज बाहर से आए हैं. उन्हीं में से तीन कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मास्क लगाकर रखें. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.