कटनी। शहर में ETV BHARAT की खबर का असर हुआ है. जिला प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से 35 क्विंटल से ज्यादा के अमानक स्तर की पॉलीथिन जब्त कर ली. कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मऊरानी ट्रांसपोर्ट पर छापामार कार्रवाई करते हुए 35 क्विंटल से अधिक के अमानक पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किए हैं. वहीं ट्रांसपोर्ट संचालक ने कहा है कि ये माल गुरुनानक प्लास्टिक्स का है.
यह है मामला-
- कटनी जिले में 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
- प्रतिबंध के बाद भी शहर में भारी मात्रा में गुजरात, राजस्थान से पॉलीथिन लाकर बेचा जा रहा है.
- ईटीवी भारत ने यह खबर प्राथमिकता से दिखाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिये.
- तहसीलदार और नगर निगम की टीम ने मऊरानी ट्रांसपोर्ट के गोदाम में दबिश दी, तो 35 क्विंटल से अधिक पॉलीथिन बरामद की गई.
- गुरुनानक प्लास्टिक दुकान संचालक मऊरानी ट्रांसपोर्ट से कैरीबैग मंगाकर कटनी के व्यापारियों को यह पॉलिथीन कैरी बैग सप्लाई करता था.
- नगर निगम की टीम को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सब्जी की दुकानों से कैरी बैग जब्त कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
- तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें ट्रांसपोर्ट संचालक कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दे पाया.
- मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है. वहीं ट्रांसपोर्ट संचालक ने कहा है कि ये माल गुरुनानक प्लास्टिक्स का है.