कटनी। शहर के महापौर शशांक श्रीवास्तव को नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और लंबी उम्र की दुआ मांगी.
महिला सफाईकर्मियों ने बताया कि इसके पहले कभी भी किसी महापौर से इतना प्यार नहीं मिला, जितना शशांक श्रीवास्तव का भाई के रूप में मिला है. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने महापौर की कलाई पर राखी बांधकर उनकी खुशी और सदैव तरक्की की दुआ मांगी है. महापौर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि जब से वे महापौर बने हैं, तब से नगर निगम की सफाई कर्मी, एल्डर सहित पार्षद बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बहनों ने मेरी कलाई पर राखी बांधी है. इन बहनों की खुशियों के लिए मैं सदा प्रभु से प्रार्थना करता रहूंगा और सदैव इनकी रक्षा करूंगा.