कटनी। एसडीएम कार्यालय के क्लर्क को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. बता दें कि जमीन के एक मामले में क्लर्क ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.
आरोपी लाखन सिंह बागरी ने जमीन के एक मामले में 5 हजार रुपये की रिश्वत गांधी गंज निवासी कृष्ण कांत मिश्रा से मांगी थी. फरियादी कृष्ण कांत मिश्रा पहले ही 2 हजार रुपये दे चुका था. जबलपुर लोकायुक्त को मामले की शिकायत करने के बाद कटनी एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
लोकायुक्त टीम ने बुधवार की दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लाखन सिंह को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. इस कार्रवाई के बाद एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया.