ETV Bharat / state

कटनीः खनिज विभाग की बढ़ी आय, पिछले साल के मुकाबले  25 करोड़ रूपये ज्यादा रहा राजस्व - कटनी

कटनी खनिज विभाग को पिछले सालों के मुकाबले आय में 25 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. 2017 में जहां विभाग को 79 करोड़ की आय हुई थी तो वहीं 2018 में ये आय बढ़कर 104 करोड़ हो गई थी.

खनिज विभाग की आय में हुई बढ़ोतरी
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 7:12 PM IST

कटनी। वित्तीय वर्ष 2017 में खनिज विभाग को 79 करोड़ की आय हुई थी, जो कि साल 2018 में बढ़कर 104 करोड़ हो गई है. यह राशि राजस्व लक्ष्य से ज्यादा है.

खनिज विभाग की आय में हुई बढ़ोतरी

खनिज विभाग की राशि में हुई बढ़ोतरी के पीछे दो खदान संचालक ने अहम भूमिका निभाई है. विभाग लगातार आय की बढ़ोतरी के लिए काम करता है. विभाग ने दो खदान संचालकों से वसूली की थी. विभाग ने इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक कंपनी पर 1 करोड़ 37 लाख की बताया राशि थी, वहीं एन एम दुवास खदान के संचालक पर भी 1 करोड़ 84 लाख की रॉयल्टी दर्ज थी. इन दोनों के भुगतान के बाद आय में वृद्धि हो सकी है.

खनिज विभाग की उपसंचालक दीपमाला तिवारी ने बताया कि साथी यह भी बताएं कि खनिज विभाग निरंतर राजस्व की बढ़त के लिए काम करते आ रहे हैं. मुख्य खनिज कोयला लेफ्ट राइट बॉक्साइट रेत खनन की रॉयल्टी 4 गुना से बढ़ा कर 10 गुना किए जाने से आय में बढ़ोतरी हुई है.

कटनी। वित्तीय वर्ष 2017 में खनिज विभाग को 79 करोड़ की आय हुई थी, जो कि साल 2018 में बढ़कर 104 करोड़ हो गई है. यह राशि राजस्व लक्ष्य से ज्यादा है.

खनिज विभाग की आय में हुई बढ़ोतरी

खनिज विभाग की राशि में हुई बढ़ोतरी के पीछे दो खदान संचालक ने अहम भूमिका निभाई है. विभाग लगातार आय की बढ़ोतरी के लिए काम करता है. विभाग ने दो खदान संचालकों से वसूली की थी. विभाग ने इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक कंपनी पर 1 करोड़ 37 लाख की बताया राशि थी, वहीं एन एम दुवास खदान के संचालक पर भी 1 करोड़ 84 लाख की रॉयल्टी दर्ज थी. इन दोनों के भुगतान के बाद आय में वृद्धि हो सकी है.

खनिज विभाग की उपसंचालक दीपमाला तिवारी ने बताया कि साथी यह भी बताएं कि खनिज विभाग निरंतर राजस्व की बढ़त के लिए काम करते आ रहे हैं. मुख्य खनिज कोयला लेफ्ट राइट बॉक्साइट रेत खनन की रॉयल्टी 4 गुना से बढ़ा कर 10 गुना किए जाने से आय में बढ़ोतरी हुई है.

Intro:कटनी । खनिज विभाग में वित्तीय वर्ष 2017- 18 में राजस्व लक्ष्य से 250000000 अधिक आय अर्जित किया है । विभाग को बीते वित्तीय वर्ष में 79 का रोड प्राप्ति हुई थी । इस वर्ष के अंत में 104 करोड़ की आय हुई है । मुख्य खनिज कोयला लेफ्ट राइट बॉक्साइट रेत खनन की रॉयल्टी 4 गुना से बढ़ा कर 10 गुना किए जाने से आय में बढ़ोतरी हुई है ।


Body:वीओ - खनिज विभाग ने बीते वित्तीय वर्ष की तरह उम्मीद से अधिक आय प्राप्त किया है आय में बढ़त करने में जो दो खदान संचालक ने अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने उधर से बढ़ोतरी के अलावा उत्पादन में भी आता है । बहरहाल नए खदानों की सुकृति अभी नहीं हुए । कई मार्बल खदान बीते वर्ष से बंद है । अगर यह खदान चालू होती तो 104 करोड़ से भी अधिक राजस्व की खनिज मद में जमा होता ।


Conclusion:फाईनल - खनिज विभाग की उपसंचालक दीपमाला तिवारी ने बताया कि गत वर्ष से अधिक अभी तक 104 करोड़ राजस्व की खनिज मत में जमा कराए गए हैं । जबकि बकाया राशि एन एम दुवास खदान के संचालक से 1 करोड़ 84 लाख की राशि जमा कराई गई है । साथी यह भी बताएं कि खनिज विभाग निरंतर राजस्व की बढ़त के लिए काम करते आ रहे हैं यही कारण है कि गत वर्ष से अधिक की राशि मिली है ।
बाईट - दीपमाला तिवारी ( खनिज विभाग उपसंचालक कटनी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.