कटनी। वित्तीय वर्ष 2017 में खनिज विभाग को 79 करोड़ की आय हुई थी, जो कि साल 2018 में बढ़कर 104 करोड़ हो गई है. यह राशि राजस्व लक्ष्य से ज्यादा है.
खनिज विभाग की राशि में हुई बढ़ोतरी के पीछे दो खदान संचालक ने अहम भूमिका निभाई है. विभाग लगातार आय की बढ़ोतरी के लिए काम करता है. विभाग ने दो खदान संचालकों से वसूली की थी. विभाग ने इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक कंपनी पर 1 करोड़ 37 लाख की बताया राशि थी, वहीं एन एम दुवास खदान के संचालक पर भी 1 करोड़ 84 लाख की रॉयल्टी दर्ज थी. इन दोनों के भुगतान के बाद आय में वृद्धि हो सकी है.
खनिज विभाग की उपसंचालक दीपमाला तिवारी ने बताया कि साथी यह भी बताएं कि खनिज विभाग निरंतर राजस्व की बढ़त के लिए काम करते आ रहे हैं. मुख्य खनिज कोयला लेफ्ट राइट बॉक्साइट रेत खनन की रॉयल्टी 4 गुना से बढ़ा कर 10 गुना किए जाने से आय में बढ़ोतरी हुई है.