ETV Bharat / state

कटनी में मिले 4 नए कोरोना पॉजीटिव, 19 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या - कटनी में 19 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

कटनी में 4 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं. वहीं बसंत बिहार कॉलोनी निवासी एक 40 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है. जिन्हें इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

four new corona positives found in Katni
कटनी में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:11 PM IST

कटनी। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कटनी में लगातार बढ़ रही है. जिले में बसंत बिहार कॉलोनी की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गाजियाबाद से लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना के शिकार पाए गए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें से 12 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है और दो की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर महिला एक निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी. डॉक्टर ने कोरोना के लक्षण पाए जाने पर महिला को जिला अस्पताल भेज दिया था. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करते हुए संदेह के आधार पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसमें महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद महिला को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बसंत बिहार कॉलोनी पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया. कलेक्टर ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

गाजियाबाद से कटनी लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. कुछ दिन पहले एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गाजियाबाद से पति की मृत्यु होने पर शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए कटनी आई थी और तीनों की स्थानीय स्तर पर जांच के बाद कन्फर्म करने के लिए उनकी रिपोर्ट जबलपुर भेजी गई थी जो कि कोरोना पॉजीटिव आई है.

कटनी। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कटनी में लगातार बढ़ रही है. जिले में बसंत बिहार कॉलोनी की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गाजियाबाद से लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना के शिकार पाए गए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें से 12 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है और दो की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर महिला एक निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी. डॉक्टर ने कोरोना के लक्षण पाए जाने पर महिला को जिला अस्पताल भेज दिया था. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करते हुए संदेह के आधार पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसमें महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद महिला को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बसंत बिहार कॉलोनी पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया. कलेक्टर ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

गाजियाबाद से कटनी लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. कुछ दिन पहले एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गाजियाबाद से पति की मृत्यु होने पर शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए कटनी आई थी और तीनों की स्थानीय स्तर पर जांच के बाद कन्फर्म करने के लिए उनकी रिपोर्ट जबलपुर भेजी गई थी जो कि कोरोना पॉजीटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.