कटनी। प्राकृतिक आपदा और फसलों में लगे रोग के कारण खराब हुई धान की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिसमें पड़ारभटा सलैया सहित कई गांवों के किसानों ने नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की है. जिला पंचायत सदस्य एके खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग की है. इस दौरान वे अपने साथ नष्ट हुई धान के पौधे भी लेकर पहुंचे थे. किसानों का कहना है कि उनके क्षेत्र में शत प्रतिशत धान की फसल उगाई जाती है, जो कि रोग होने के कारण नष्ट हो गई है. बावजूद इसके प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
उनका कहना है कि उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है. जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है. ए के खान ने जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.