कटनी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से कटनी पहुंचे. झिंझरी पुलिस ग्राउंड में स्थित हेलीपैड पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
प्रशासन ने भी किया स्वागत
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से कमिश्नर जबलपुर बी. चन्द्रशेखर, आईजी बी.एस. चौहान, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. झिंझरी से सीएम होटल अरिंदम पहुंचे, जहां पर नगर निगम की पंचवर्षीय कार्ययोजना की समीक्षा की जा रही है.