कटनी । जिला अस्पताल के सामने से रीवा जिले के निवासी pwd के कॉन्ट्रेक्टर की कार से 50 हजार रुपये से भरा बैग पार हो गया . घटना उस वक्त हुई जब कार सवार गाड़ी का पंचर बनाने के लिए अस्पताल के सामने रुका था. तभी आगे की सीट पर बैग में रखा 50 हजार रुपये से भरा बैग चोरी हो गया.
50 हजार का पंचर !
पीड़ित pwd कॉन्ट्रेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वो रीवा से कटनी जिले के बिलहरी में रोड का काम देखने आया था. उसकी कार कोतवाली थाने के पास पंचर हो गई. वह जिला अस्पताल के सामने पंचर बनवाने पहुंचा. कार से उतरकर वो दुकानदार से बात कर रहा था.
कोचिंग सेंटर का ताला तोड़ बदमाशों ने चुराए साढ़े चार लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
उसी दौरान उसकी कार की सामने वाली सीट में रखा 50 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और पीड़ित से बातचीत की. पुलिस कंट्रोल रूम में शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.