ETV Bharat / state

झाबुआ में भी होगा निसर्ग तूफान का असर, तापमान में होने लगी गिरावट

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:17 AM IST

झाबुआ में 1 जून को हुई बारिश से जहां मौसम में ठंडक दर्ज की गई है, वहीं निसर्ग तूफान का असर झाबुआ में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 3 और 4 जून को जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है.

temperature-fall-down
तापमान में गिरावट

झाबुआ। पूर्वी मध्य अरब सागर में बने कम दबाव के कारण निसर्ग तूफान आने को है. ये तूफान गुजरात और महाराष्ट्र के साथ-साथ सीमावर्ती झाबुआ और आसपास के जिलों में भी अपना प्रभाव दिखाएगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें 3 और 4 जून को जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. जिले के अलग-अलग इलाकों में 1 जून को हुई बारिश के चलते तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

तापमान में गिरावट


ये भी पढ़ें- यहां हैंडपंप तो हैं भरपूर, फिर भी बिन पानी सब सून

तापमान में बन रही नमी के चलते मौसम ठंडा होता जा रहा है. वहीं 1 जून को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था जो कि 3 जून को घटकर 34.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. तापमान में आ रही गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली है. वहीं हैरानी की बात ये है कि जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट की बजाय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने जो आंकड़ें जारी किए हैं, उनके मुताबिक झाबुआ जिले में 2 जून को न्यूनतम तापमान जहां 23.6 डिग्री सेल्सियस था वो 2 डिग्री बढ़कर न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है.


ये भी पढ़ें- व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए दो घंटे ज्यादा खोला जाएगा मार्केट

मौसम विभाग के मुताबिक इन दो दिनों में 15 से 17 किलोमीटर रफ्तार से हवा चलेगी और आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे. इस दौरान किसानों को खेतों से साबनिया तोड़ने और कृषि उपज को ढ़ंक कर रखने की सलाह दी गई है, जिससे बारिश होने पर नुकसान से बचा जा सके. इसके अलावा आने वाले दो दिनों तक मौसम में इसी तरह ठंडक रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिलती रहेगी.

झाबुआ। पूर्वी मध्य अरब सागर में बने कम दबाव के कारण निसर्ग तूफान आने को है. ये तूफान गुजरात और महाराष्ट्र के साथ-साथ सीमावर्ती झाबुआ और आसपास के जिलों में भी अपना प्रभाव दिखाएगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें 3 और 4 जून को जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. जिले के अलग-अलग इलाकों में 1 जून को हुई बारिश के चलते तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

तापमान में गिरावट


ये भी पढ़ें- यहां हैंडपंप तो हैं भरपूर, फिर भी बिन पानी सब सून

तापमान में बन रही नमी के चलते मौसम ठंडा होता जा रहा है. वहीं 1 जून को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था जो कि 3 जून को घटकर 34.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. तापमान में आ रही गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली है. वहीं हैरानी की बात ये है कि जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट की बजाय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने जो आंकड़ें जारी किए हैं, उनके मुताबिक झाबुआ जिले में 2 जून को न्यूनतम तापमान जहां 23.6 डिग्री सेल्सियस था वो 2 डिग्री बढ़कर न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है.


ये भी पढ़ें- व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए दो घंटे ज्यादा खोला जाएगा मार्केट

मौसम विभाग के मुताबिक इन दो दिनों में 15 से 17 किलोमीटर रफ्तार से हवा चलेगी और आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे. इस दौरान किसानों को खेतों से साबनिया तोड़ने और कृषि उपज को ढ़ंक कर रखने की सलाह दी गई है, जिससे बारिश होने पर नुकसान से बचा जा सके. इसके अलावा आने वाले दो दिनों तक मौसम में इसी तरह ठंडक रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिलती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.